बंसीलाल यूनिवर्सिटी की वीसी को रेवाड़ी का अतिरिक्त चार्ज 

 
बंसीलाल यूनिवर्सिटी की वीसी को रेवाड़ी का अतिरिक्त चार्ज 

भिवानी स्थित चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी (CBLU) की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी को इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर (रेवाड़ी) के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

राजभवन हरियाणा की ओर से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी को आगामी आदेशों तक इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रिवाड़ी के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रो. दीप्ति धर्माणी को गत वर्ष मार्च में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता एवं प्रशासनिक व एकेडमिक कार्य कुशलता के मद्देनजर इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।