श्रेष्ठ श्रेणी के पशुओं को मिलेगी प्रोत्साहित राशि: डीसी
भिवानी।
डीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा छह से आठ फरवरी तक कुरुक्षेत्र के मेला ग्राऊंड में 41 वां राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेला आयोजित होगा।
इस पशु मेले में उत्तम नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पशुओं के स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण एवं विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। श्रेष्ठ श्रेणी के पशुओं को प्रोत्साहित हेतु दूरी के अनुसार एक से तीन हजार रुपए प्रति पशु परिवहन प्रोत्साहन सहायता राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त मेले में हरा चारा, सूखा चारा, पानी एवं ठहरने की सुविधा नि:शुल्क रहेगी। पशु मेले में पशुओं को ले जाने के लिए पशुपालन विभाग को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पशु मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. रविन्द्र सहरावत ने बताया कि पशुपालकों की सुविधा हेतु छह, सात व आठ फरवरी को जिला भिवानी के विभिन्न गांव से विशेष बस चलाई जाएंगी, जो मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र तक जाएगी। पशुपालकों को पशु मेले में ले जाने के लिए बाकायदा बस रूट चार्ट तैयार किया गया है। तीनों दिन जिला से 10-10 बसें कुरुक्षेत्र जाएंगी और मेले से वापिस लेकर आएंगी।
- कुरुक्षेत्र के पशु मेले के लिए इस प्रकार रहेगा बस रूट चार्ट
डॉ. रविन्द्र सहरावत ने बताया कि छह फरवरी को एक बस गांव ईशरवाल से चलकर रोढां, बुसान होते हुए मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी। इसी प्रकार से एक बस संडवा से चलकर पटौदी, थिलोड़, खरकड़ी माखवान, झांवरी से तोशाम होते हुए मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र में जाएगी। गांव किकराल से चलकर नलोई, बड़वा होते हुए मेले में जाएगी। गुरेरा से चलकर लीलस, सैनीवास होते हुए पशु मेले में जाएगी। ढाब ढाणी से चलकर चंदावास, जुईकलां, गोलागढ़, ढाणी शंकर से लहलाना होते हुए मेला में जाएगी। पहलादगढ़ से चलकर नीमड़ीवाली से कितलाना, गोरीपुर, मानहेरू व धारेडु होते हुए मेले में जाएगी। गांव देवसर से चलकर कोहाड़, दिनोद, बापोड़ा, बीरन होते हुए मेले में जाएगी।
बस खरकड़ी से चलकर सुई, रामूपुरा, बलियाली, जमालपुर से पपोसा होते हुए मेले में जाएगी। लोहारू से चलकर फरटिया, सोहांसड़ा, बिसलवास से बारवास होते हुए मेले में जाएगी। एक बस गोकलपुरा से चलकर सेरला, बिधनोई से ओबरा होते हुए मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र पशु पालकों को लेकर जाएगी।
उन्होंने बताया कि सात फरवरी को पशु पालकों को एक बस गांव देवराला से चलकर कैरू, सुंगरपुर - दुल्हेड़ी, खरकड़ी सोहान होते हुए पशु मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी। गांव सागवान से चलकर अलखपुरा, किरावड़, भुरटाना होते हुए मेले में जाएगी। कालोद से चलकर गुड्डा, मोहिला, बख्तावरपुरा से गैंडावास होते हुए मेले में जाएगी।
गांव मंढोली खुर्द से चलकर सिवाच, बिधवान, घंघाला, बुद्धशैली होते हुए मेले में जाएगी। गुजरानी से चलकर मिताथल, चांग, सैय से कलिंगा होते हुए मेले में जाएगी। लोहारी जाटू से चलकर बवानी खेड़ा, जीताखेड़ी, मिलकपुर से ढ़ाणी कुशाल होते हुए मेले में जाएगी। भिवानी से चलकर निनान, नौरंगाबाद, बामला से खरक कलां होते हुए मेले में जाएगी। कालूवास से चलकर नाथुवास, कोंट, उमरावत से सांगा होते हुए मेले में जाएगी। कुशलपुरा से चलकर गोठड़ा, झांझड़ा श्योरान, गिगनाऊ से ढिगावा होते हुए मेले में जाएगी। एक बस गांव चहडक़लां से चलकर गांव पाजू से बहल होते हुए मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र में पशु पालकों को लेकर जाएगी।
उन्होंने बताया कि आठ फरवरी को एक गांव भेरा से चलकर मिरान, छपार, गारनपुरा, पिंजोखरा से खानक होते हुए मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी। शिमली से चलकर ढाणीमाहू, बजीना, रिवासा होते हुए मेले में जाएगी। मिळी से चलकर मतानी, मोरका, झुपा कलां, झुम्पा खुर्द से मोतीपुरा होते हुए मेले में जाएगी। गांव खेड़ा से चलकर सिवानी होते हुए मेले में जाएगी।
पुर से चलकर सिवाड़ा, कुंगड़, भैणी जाटान-खेड़ी दौलतपुर होते हुए मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी।
गांव घुसकानी से चलकर -तिगड़ाना-धनाना-बडेसरा होते हुए मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी। गांव मंढाणा से चलकर तालु, मुंढाल कलां व खुर्द से मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी। गांव जीतवानबास से चलकर-लेघां- हेतवान-लेघा भानान-टिटानी-लोहानी-कुसुम्भी-हालुवास होते हुए मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी। इसी प्रकार से गांव सिंघानी से खरकडी, बूढेड़ा, अलाऊदीनपुर, बड़दु, कुड़ल से मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी। गांव मंढोली कला से चलकर गोपालवास, सिधनवा से मेला ग्राउंड कुरुक्षेत्र जाएगी।
ये सभी बसें पशु पालकों वापिस रूट के हिसाब लेकर आएंगी। इच्छुक पशुपालक कुरुक्षेत्र मेले में जाने के लिए अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क करें। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मेले एवं सरकार की सुविधाओं व योजनाओं का लाभ उठाएं।

