भिवानी CBLU ने UG-PG की सभी परीक्षाएं टालीं 

 
भिवानी CBLU ने UG-PG की सभी परीक्षाएं टालीं 

भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (CBLU) ने स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) की 25 से 28 जून तक होने वाली परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। अब ये सभी परीक्षाएं जुलाई में होंगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन गुप्ता ने बताया कि बीएड, एमएड, एमए (SWDS), पीजीडीआरपी, पीजी शास्त्री समेत कई कोर्सेज की मुख्य, री-अपीयर और इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गई थीं। अब इनके लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

नया शेड्यूल सभी कॉलेजों और छात्रों को भेज दिया गया है और विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cblu.ac.in पर भी उपलब्ध है। छात्र यहां जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।