भिवानी जिले में सोमवार को आए 52 नए कोरोना पॉजिटिव व 147 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
May 31, 2021, 18:05 IST
![भिवानी जिले में सोमवार को आए 52 नए कोरोना पॉजिटिव व 147 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक](https://bhiwanihalchal.com/static/c1e/client/123258/migrated/74089aad557f6c5172bb7f22fee9f069.jpeg?width=968&height=545&resizemode=4)
भिवानी जिले में सोमवार को आए 52 नए कोरोना पॉजिटिव व 147 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक भिवानी 31.05.2021 जिले में सोमवार को 147 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं, जबकि 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना के 1066 एक्टिव केस है। वहीं भिवानी जिले में सोमवार को 08 कोरोना संक्रमितों मौत दर्ज की गई. वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जांच करने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध कि है कि कोरोना की जांच टीम जब आपके क्षेत्र में आती है तो अपनी जांच अवश्य करवाएं.