भिवानी: दो कॉलोनियों से अवैध निर्माण को हटाया
भिवानी।
नगर योजनाकार विभाग द्वारा उपायुक्त साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार भिवानी-लोहड में अवैध निर्माण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस दौरान विभाग ने मौजा भिवानी में संजय मेमोरियल व भिवानी-रोहतक रोड़ पर सात एकड़ में फैली दो कॉलोनियों से अवैध निर्माण को हटाया।
नगर योजनाकार विभाग के अनुसार मौजा भिवानी-लोहड में संजय मेमोरियल रोड़़ पर दो एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी से लगभग 23 डीपीस व डिमार्केशन को तोड़ा। वहीं दूसरी ओर मौजा भिवानी-लोहड में भिवानी-रोहतक रोड़ पर पांच एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी से कच्चे रास्तों को जेसीबी से तोड़ा गया।
उन्होंने बताया कि जिला नगर योजनाकर विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और इसको हटाने का यह अभियान जारी रहेगा। इस दौरान लोगों को इस बारे जागरूक किया गया कि वे जिला में सरकारी जमीन पर कहीं भी, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडक़ों की हरित पट्टïी व अनाधिकृत कॉलोनी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें।

