भिवानी भाजपा: शक्ति केंद्र प्रमुखों व जिला कार्यकारिणी की अहम बैठकें तय 

 
भिवानी भाजपा: शक्ति केंद्र प्रमुखों व जिला कार्यकारिणी की अहम बैठकें तय 

भिवानी ।

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय भिवानी में माननीय जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र कौशिक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ यात्रा 19 तारीख को भिवानी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।
कौशिक ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे यात्रा के स्वागत एवं सफल आयोजन हेतु पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ तैयारियों में जुटें। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास कार्यों से जोड़ने का कार्य करेगी।
भारतीय जनता पार्टी भिवानी में संगठनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत आगामी दिनों में महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

20 तारीख को भिवानी की चारों विधानसभा के शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक आयोजित होगी, जिसमें संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसके पश्चात 21 तारीख को जिला कार्यकारिणी की बैठक पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में संगठन को मजबूत करने तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा कार्यक्रम को प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। सभी पदाधिकारियों ने यात्रा को ऐतिहासिक रूप देने का संकल्प लिया।
 इस अवसर पर  जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल, रविंद्र बापोडिया,  जिला उपाध्यक्ष राजेश जांगड़ा, विशाल जीत, प्रदीप प्रजापति लोकेश बंटी, सोनिया अत्री, नवीन गुप्ता, अमित मेहता, सुनील डावर, जीतेन्द्र शर्मा, शिवराज बागड़ी, नविता तंवर,  सोनू सैनी,  इतेन्द्र शर्मा, विनोद चावला, अंकित, राजकुमार धानक, संजय शर्मा, रमेश लालावास, अजय परमार, बबिता तंवर, सतेन्द्र तंवर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।