भिवानी : सब इंस्पेक्टर पर रेप के आरोप, गिरफतारी के लिए परिजन बैठे धरने पर 

 
भिवानी : सब इंस्पेक्टर पर रेप के आरोप, गिरफतारी के लिए परिजन बैठे धरने पर 

भिवानी :

भिवानी में  पिछले दिनों एक स्कूली छात्रा के साथ कथित तौर पर नाते में ताऊ लगने वाले पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा  दुस्कर्म करने का मामला सामने  आया था , इस मामले में कथित तौर पर दोषी अधिकारी के विरुद्ध महिला थाने में रिपोर्ट तो दर्ज हो गई , परन्तु उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से छात्रा के माता पिता व परिवार के सब्र का बांध टूट गया और आज वे दोषी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये । आज के धरने की अध्यक्षता महाबीर , राममेहर व भतेरी ने संयुक्त रूप से की ।

इन्होंने बताया कि यह धरना छात्रा को न्याय दिलाने हेतु जन न्याय मोर्चा की तरफ से चलाया जा रहा है , जब तक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार नहीं किया जाता तथा छात्रा के  सगे चाचा पर बलात्कार करने का झूठा मुकदमा रद्द नहीं किया जाता , तब तक जारी रहेगा । छात्रा के माता पिता ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे  मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के दोषी इन्सपेक्टर का महकमें  में होने के कारण बचाव कर रहे हैं तथा उस पर मुकदमा उठाने हेतु हमारे भाई पर बलात्कार का झूठा मुकदमा उसी महिला थाने में दर्ज कर दिया जो सरासर हमारे साथ पुलिस प्रशासन अन्याय कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि सिर्फ पुलिस अधीक्षक को छोड़कर उनका जिले की पुलिस पर कोई भरोसा नहीं बचा कि हमारी पीड़ित बेटी को न्याय मिल जाएगा । उन्होंने मांग की है या तो पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले की जांच करें अन्यथा बड़े सिविल अधिकारी से न्यायिक जांच करवाई जाए । वर्तमान में बनी पुलिस  एसआईटी पर उनका कोई विश्वास नहीं है , अभी तक दोषी को विभाग में ही लगा रखा है जो सबूतों को नष्ट करने पर लगा हुआ है । उन्होंने दोषी को तुरन्त सर्विस से निलम्बित करने व गिरफ्तार करने की मांग की है ।

 पीड़ित छात्रा के पीड़ित पिता ने कहा कि उनके पास उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की पुष्टि के  परिस्थिति वश  कुछ सबूत  भी  हैं , परन्तु वे पुलिस अधीक्षक को ही बताएंगे , यदि वे उनको व्यक्तिगत तौर पर मिलकर सुनेंगे । उन्होंने कहा कि वे गुर्दो की बीमारी से पीड़ित हैं और उनका समय समय पर डायलिसस होता है ,  उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी व्यथा  सुनने वाला परिवार के अलावा कोई नहीं है , दोषी पुलिस इन्सपेक्टर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए हमें न्याय वास्ते धरना देने से भी रोक रहा है ।

उन्होंने कहा कि वे आखरी दम तक अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे , आज उस भ्रस्टाचारी व्यवस्था में गरीब को न्याय मिलना कठिन जरूर है , परन्तु असम्भव नहीं है । आज के धरने में  सोमबीर , सन्दीप , सरोज , शुशीला , कमलेश , संगीता ,व विनोद सहित पांच दर्जन से ज्यादा परिवार की  महिला व पुरुष उपस्थित थे ।