Bihar : बिहार में अपनी जमीन की रसीद किस प्रकार देखें, आइए जाने पूरा प्रोसेस ?
Dec 20, 2024, 11:35 IST
Bihar : Bihar सरकार ने राज्य के निवासियों को बड़ी राहत दी है। अगर कोई Bihar में अपनी जमीन की रसीद ऑनलाइन देखना चाहता है तो Bihar राजस्व विभाग द्वारा जारी भूमि पोर्टल की मदद से आसानी से देख सकता है। पहले जमीन की रसीद देखनी होती थी तो राजस्व विभाग के चक्कर बार-बार लगाने पड़ते थे जिससे समय और धन की काफी बर्बादी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब ऑनलाइन पोर्टल के जरिये घर बैठे जमीन की रसीद आसानी से देख सकते हैं। यहाँ पढ़े कैसे- Bihar में जमीन की रसीद ऑनलाइन कैसे देखें? Bihar सरकार ने राज्य के निवासियों के लिए भूलगान Bihar पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल से लोग अपनी जमीन के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, वे टैक्स का हिसाब भी देख सकते हैं और उसे आसानी से भर सकते हैं। यह पोर्टल जमीन के मालिकों और करदाताओं के लिए बहुत मददगार होगा। भू-लगान पोर्टल से Bihar के लोग अब अपनी जमीन की लगान रसीद, नक्शा, नकल और बकाया लगान आदि जानकारियां घर बैठे ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं। इसे निकालना बहुत आसान हो गया है। Bihar सरकार का भूलगान पोर्टल सभी नागरिकों को यह सुविधा देता है। जमीन की रसीद ऑनलाइन कैसे देखें? जमीन की रसीद ऑनलाइन देखने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहाँ नीचे दिया गया है: स्टेप 1: सबसे पहले आपको Bihar राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर मौजूद भू-लगान का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। स्टेप 3: भू-लगान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे इनमें से आपको "ऑनलाइन भुगतान करें" के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। स्टेप 4: ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस नए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। स्टेप 5: खोजें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर आपको अपने नाम को सिलेक्ट करके आगे दिये गये देखें यानि (आंख के विकल्प) पर क्लिक करना होगा। स्टेप 6: क्लिक करने के बाद आपके सामने रैयत से सम्बंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी। जैसे, कुल देय राशि है, कुल बकाया राशि है आदि। स्टेप 7: इसके बाद आपको रसीद काटने के लिए रेयत का नाम, पता मोबाइल नंबर भरना होगा और Terms and Conditions वाले बटन को क्लिक करना होगा। ये सब करने के बाद आपको नीचे ऑनलाइन भुगतान करें वाले विकल्प को क्लिक करना होगा। स्टेप 8: क्लिक करने के बाद आपके सामने डिटेल्स खुलकर आ जाएंगी जहाँ पर आपको पेमेंट मोड और बैंक का नाम चुनना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। स्टेप 9: क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर पेमेंट से सम्बंधित जानकारियों को भरकर भुगतान करना होगा। स्टेप 10: भुगतान करने के बाद आपके सामने भुगतान की रसीद आ जाएगी जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। Bihar में जमीन की रसीद निकालने के लिए जरुरी Documents कौन-कौन से है? अगर आप अपनी जमीन की रसीद देखना या उसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नीचे दिए गए इन Documents में से किसी एक का होना जरुरी है– आधार कार्ड प्लॉट नंबर बैंक अकाउंट नंबर तालुका पेज संख्या मोबाइल नंबर रेयत का नाम ऑनलाइन भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग जमीन की रसीद काटने के क्या फायदे है? जमीन की रसीद काटने के कई फायदे है जिनके बारे में नीचे बताया है: आपको कभी भी अतिरिक्त चार्जेस नहीं देने पड़ेंगे किसानों के लिए सरकार की कई योजनाओं का फायदा मिलेगा जमीन का मालिकाना हक बना रहेगा नोट: आपको बता दे कि जमीन की रसीद समय पर कटवाना जरुरी है। अगर आप रसीद समय पर नहीं कटवाते है तो आपकी जमीन की नीलामी भी हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकार को लगेगा कि यह जमीन जिउस व्यक्ति का है उनकी मृत्यु हो गयी है और उनके परिवार में कोई मौजूद नहीं है। इसलिए सरकार आपकी जमीन की नीलामी कर सकती है। Bihar के किन जिलों में ऑनलाइन रसीद काट सकते हैं? जिला के नाम जिला के नाम अररिया बक्सर अरवल दरभंगा औरंगाबाद पूर्वी चम्पारण नालंदा गया बाँका गोपालगंज बेगूसराय जमुई भागलपुर जहानाबाद भोजपुर कटिहार खगड़िया पूर्णिया मधेपुरा रोहतास लखीसराय सहरसा किशनगंज समस्तीपुर मधुबनी सारन मुंगेर शेखपुरा मुजफ्फरपुर शिवहर नवादा सीतामढ़ी पटना सीवान वैशाली पश्चिमी चम्पारण पिछला बकाया देखने का क्या प्रोसेस है? पिछला बकाया देखने के प्रोसेस के बारे में स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है। स्टेप 1: सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाएं। स्टेप 2: इसके बाद आपको होम पेज पर भू-लगान का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। स्टेप 3: इसके बाद आपको होम पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगें। आपको “लंबित भुगतान देखें” वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है। जमीन की रसीद स्टेप 3: क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको “Transaction ID” भरनी होती है। आपको Transaction ID को भरकर वेरिफाई के बटन पर क्लिक कर देना है। जमीन की रसीद स्टेप 4: आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने बकाया राशि की डिटेल स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन जमीन की रसीद निकालने पर कितने चार्जेस देने होते है? ऑनलाइन जमीन की रसीद निकालने पर 25 से 30 रूपये चार्जेस के तौर पर लगेंगे। वहीं ऑफलाइन जमीन लगान रसीद निकालने के चार्जेस 100 से 200 रुपये के बीच है। किन बैंको के द्वारा ऑनलाइन भू लगान Bihar का भुगतान किया जा सकता है? जिन बैंको के द्वारा भू लगान Bihar का भुगतान किया जा सकता है उनके बारे में यहाँ नीचे बताया गया हैं: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI) IDBI बैंक केनरा बैंक भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान ऑनलाइन कैसे जानें? भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान तभी मिलेगा जब आपकी जमाबंदी संख्या बनेगी। इसलिए जमीन की जमाबंदी करवाना जरुरी है। भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या की जरुरत तब पड़ती है जब आपको ऑनलाइन रसीद कटवानी हो। भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान ऑनलाइन कैसे जानें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहाँ नीचे बताया गया है। स्टेप 1: सबसे पहले आपको Bihar भूमि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर मौजूद भू-लगान का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। जमीन की रसीद स्टेप 3: भू-लगान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे इनमें से आपको "ऑनलाइन भुगतान करें" के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। जमीन की रसीद स्टेप 4: ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। स्टेप 5: इस फॉर्म पर आपको नीचे “भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए जमाबन्दी पंजी देखे” विकल्प दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर है। जमीन की रसीद स्टेप 6: क्लिक करते ही आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम चुनना है और इसके बाद अपने अंचल प्रखंड और मौजा का नाम आदि सभी जानकारियां भरकर सर्च पर क्लिक कर देना होगा। स्टेप 7: इसके बाद आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई दे जाएंगे जिसके माध्यम से आप भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जान सकते हैं। जमाबन्दी पंजी कैसे देखें? जमाबन्दी पंजी देखने के प्रोसेस के बारे में स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है। स्टेप 1: सबसे पहले आपको भूमि एवं राजस्व विभाग Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। स्टेप 2: इसके बाद आपको होमपेज पर पहुंचकर 'जमाबंदी पंजी' के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। जमीन की रसीद स्टेप 3: क्लिक करते ही आपको अपने अंचल का नाम प्रखंड का नाम तथा मौजा का नाम चुनना होगा। जमीन की रसीद स्टेप 4: इसके बाद अब अगर आप जमाबंदी देखना चाहते हैं तो आप, रैयत का नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे, जमाबन्दी संख्या से खोजे, समस्त पंजी-२ आदि विकल्पों की मदद से आप जमाबंदी पंजी देख सकते हैं। अपना खाता देखने का क्या प्रोसेस है? Bihar में अपना खाता देखने को स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहाँ नीचे दिया गया है: स्टेप 1: सबसे पहले आपको Bihar भूमि एवं राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर आपको 'अपना खाता देखें' विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। जमीन की रसीद स्टेप 3: आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां Bihar राज्य का नक्शा खुल जाएगा। इस नक्शे पर आप जिस जिले से है उसको चुने। स्टेप 4: जिले को चुनने के बाद आपको अपने संभाग (Division) का चुनाव करना है। स्टेप 5: इसके बाद आपको अपने प्रखंड अंचल जिले आदि का चुनाव कर लेना है। स्टेप 6: आपको यहां पर अपने मौजा का नाम चुनना होगा। स्टेप 7: मौजा का नाम चुनने के बाद समस्त खातों का नाम अनुसार देखे के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। स्टेप 8: इसके बाद आपको खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। स्टेप 9: क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके गांव के जितने भी लोगों का खाता है उसकी लिस्ट खुल जाएगी। स्टेप 10: इस लिस्ट में आप अपना या किस और का खाता देखना चाहते है तो उसका नाम खोज कर देखे के विकल्प पर क्लिक कर दे। इस तरह आप अपना खाता देख सकते है। क्या गैरमजरूआ जमीन पर 100 साल से कब्जा होने पर लगान रसीद काटी जा सकती है? गैरमजरूआ जमीन पर 100 साल से कब्जा होने पर लगान रसीद काटी जा सकती है या नहीं, यह कानून पर निर्भर करता है। आमतौर पर, गैरमजरूआ जमीन सरकारी या सामुदायिक उपयोग के लिए होती है और इस पर कब्जा करना मुश्किल होता है। अगर किसी व्यक्ति ने लंबे समय से उस जमीन पर कब्जा किया है और कब्जा विवाद मुक्त है, तो कुछ मामलों में उस पर लगान रसीद काटी जा सकती है। इसके लिए संबंधित विभाग से अनुमति और सही Documents की जरूरत होती है। इसके लिए आपको संबंधित विभाग से जानकारी लेनी होगी। Bihar भूमि राजस्व विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है? ऑनलाइन लगान जमा करने या रसीद प्रिंट करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप Bihar भूमि राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते है:- Bihar भूमि हेल्प लाइन नंबर:- 18003456215 ईमेल आईडी: lagaancomplaint@gmail.com Bihar में जमीन की रसीद निकालने काफी आसान हो गया है। अब आप रसीद ऑनलाइन निकाल सकते है और इस वजह से राज्य के निवासियों के समय और धन दोनों की बचत होगी। इससे राज्य के निवासियों को बड़ी ही राहत मिली है। रसीद निकालने के लिए पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और भू-लगान पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी भरकर जमीन की रसीद देख सकते है।

