दादरी में बीजेपी विधायक ने बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला

चरखी दादरी जिले के बाढड़ा खंड में अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यवहार से खफा भाजपा विधायक ने बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया है। विधायक उमेद सिंह पातुवास जिलाध्यक्ष व हलका अध्यक्ष के साथ वहीं पर बैठ गए हैं।
बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने कहा कि वे आयुष्मान कार्ड से संबंधित एक कार्यक्रम के लिए बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान खंड के कई गांवों के सरपंच भी उनके साथ मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि बैठने के लिए कमरा खुलवाने के लिए एसईपीओ को बोला तो उसने कहा कि उसके पास चाबी नहीं है, बीडीपीओ के पास चाबी है।
उसके बाद विधायक ने बीडीपीओ के पास कॉल की तो उसने कहा कि सॉरी वह कमरा नहीं खोल सकती। जिससे खफा विधायक ने कर्मचारियों को बाहर कर बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया और जिलाध्यक्ष, हल्का अध्यक्ष सहित दूसरे पदाधिकारियों के साथ वहीं पर बैठ गए।
विधायक ने कहा कि डीसी को फोन कर मामले से अवगत करवाया है और सीएम अभी मीटिंग में हैं उनको भी इससे अवगत करवाया जाएगा। ऐसे अधिकारी काबिल नहीं हैं इन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए।