हरियाणा में इमरजेंसी की याद दिला रही BJP, CM सैनी बारिश में करनाल पहुंचे

हरियाणा में इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ को लेकर BJP पूरे प्रदेश में कार्यक्रम कर रही है। CM नायब सैनी सहित केंद्रीय मंत्रियों के साथ 27 बड़े चेहरे फील्ड में उतरे हुए हैं। इस कार्यक्रम के जरिए BJP कांग्रेस को निशाने पर ले रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बारिश के बीच करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने पौधारोपण किया, फिर इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर लगाए गए बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। साथ ही इमरजेंसी के हालात को दर्शाने के लिए बनाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। कुछ देर में CM सैनी संबोधित करेंगे।
BJP के इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल के परिवार से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और उनकी बेटी मंत्री श्रुति चौधरी को दूर रखा गया है। इमरजेंसी के दौरान नसबंदी अभियान ने किरण चौधरी के ससुर एवं पूर्व सीएम बंसीलाल को लोगों की नजर में खलनायक बना दिया था।
किरण-श्रुति को दूर रखने की 2 वजहें...
1. बंसीलाल इंदिरा-संजय गांधी के करीबी रहे पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को 1975 में इमरजेंसी के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी का विश्वासपात्र माना जाते थे। उन्होंने दिसंबर 1975 से मार्च 1977 तक रक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी। किरण चौधरी पूर्व सीएम बंसीलाल की पुत्रवधू हैं और श्रुति चौधरी उनकी पोती हैं, जिन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की थी।
2. विपक्ष को नहीं देना चाहती कोई मुद्दा इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का साथ देने वाले पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को लेकर बीजेपी विपक्ष खासकर कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं देना चाहती। यही वजह है कि बीजेपी ने किरण चौधरी को इस आउटरीच कार्यक्रम से दूर रखा है। इसके साथ ही सीएम सैनी की कैबिनेट में शामिल सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भी फील्ड में नहीं दिखाई देंगी।
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा-आपातकाल भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास का एक काला अध्याय है, जब इंदिरा गांधी सरकार ने न केवल कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों बल्कि आम आदमी के नागरिक अधिकारों का भी दमन किया था। भाजपा कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करेगी, जो संविधान के रक्षक होने का दावा करती है और लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।