भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को, जिला भर में होंगे अनेक कार्यक्रम

भिवानी:
स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने की। बैठक में मंच संचालन भाजपा पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर गठित की गई समिति के जिला संयोजक संदीप श्योराण, जिला सहसंयोजक रविन्द्र मंढ़ोली, जिला सहसंयोजक रविंद्र बापोड़ा, जिला सहसंयोजक सुनील तलेजा ने किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष, सह संयोजक व सह सह संयोजक सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना रहा। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान देश भर में प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर भाजपा सरकार द्वारा देशहित में लागू की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन तक पहुंचाई जाएगी।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम जिला में प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक बूथ पर हर घर पर भाजपा का झंडा लगवाए तथा बूथ समिति की बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सक्रिय सदस्यों से भी संपर्क करे तथा उनके घरों पर झंडा लगवाए।
साथ ही कार्यकर्ता यह भी सुनिश्चित करे कि जिस घर पर झंडा लगाया जा रहा है, वहां पर उस घर का पूरा परिवार मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना दिवस को लेकर जिला भर में तेजी से तैयारियां की जा रही है। जिसके तहत ना केवल जिला कार्यालय, बल्कि शहर के सभी चौक को भव्य तरीके से सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस को लेकर सभी कार्यकर्ता हैशटैग बीजेपीफॉरविकसित भारत लिखकर फेसबुक व सरल एप पर फोटो भी अपलोड करें।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करें।
बैठक में जिला अध्यक्ष ने स्थापना दिवस को लेकर गठित की गई समिति में भिवानी विधानसभा के केशव मंडल के संयोजक अशोक यादव, सह संयोजक कुलदीप सिंहमार व दिनेश जांगड़ा, ग्रामीण मंडल के संयोजक सुनील धारेडू, सह संयोजक दिलबाग कोंट व प्रकाश बडाला, जोनपाल मंडल के संयोजक बाबूलाल स्वामी, सह संयोजक राजेश जांगड़ा निमड़ीवाली व रामकिशन राजगढ़, माधव मंडल के संयोजक रत्न तंवर, सह संयोजक हेतंम सचदेवा व उमाशंकर सुधार को जिम्मेवारी सौंपी।
तोशाम विधानसभा के बापोड़ा मंडल के संयोजक पवन मालवास, सह संयोजक अजीत शेखाव व दिनेश शर्मा, तोशाम मंडल के संयोजक राधेश्याम खानक, सह संयोजक शैंकी पोपली व भुवनेा महता, ईशरवाल मंडल के संयोजक राजपाल कडवासरा, सह संयोजक शीशराम शर्मा व राज भेरा तथा कैरू मंउल के संयोजक रमेश लालावास, सह सहयांक अनिल इंदीवाली व अक्षय जुई को नियुक्त किया गया।
बवानीखेड़ा विधानसभा के बड़सी मंडल के संयोजक बबूल यादव, सह संयोजक रोशन सिवाड़ा व दिलबाग बड़ीस, बवानीखेड़ा मंडल के संयोजक राजकुमार जमालपुर, कुलजीत व जगदीश गौतम को नियुक्त किया गया। तिगड़ाना मंडल के संयोजक प्रदीप प्रजापति, सह संयोजक जोगेंद्र बूरा व रामबिलास अत्री, खरक मंडल के संयोजक लवकेश बंटी, सह संयोजक सुरेंद्र लांग्यान व नकुल गुज्जर को नियुक्त किया गया।
लोहारू विधानसभा के लोहारू मंडल के संयोजक कैप्टन राजफल श्योराण, सह संयोजक अरूण खरकड़ी व सह संयोजक कमल किशोर, ढिग़ावा मंडल के संयोजक सुरेश शर्मा भूंगला, सह संयोजक राकेश जोगी व राजकुमार यादव, बहल मंडल के संयोजक मुकेश बुढ़ेडी, सह संयोजक सोनू मिट्ठी व सुशील केडिया तथा सिवानी मंडल के संयोजक सुनील थेबड़, सह संयोजक राजकुमार जांगड़ा कालोद व लाल सिंह ड़वा को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यालय सचिव राजेश धनखड़ भी मौजूद रहे।