भिवानी में गरजी भाकियू : 26 को ट्रैक्टर परेड से बड़े आंदोलन के आगाज का किया ऐलान
 

 
भिवानी में गरजी भाकियू : 26 को ट्रैक्टर परेड से बड़े आंदोलन के आगाज का किया ऐलान

भिवानी :

हरियाणा में किसान आंदोलन की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह मान शनिवार को भिवानी पहुंचे, जहां उन्होंने किसान और मजदूरों को आगामी आंदोलन का निमंत्रण दिया।

भिवानी में किसान नेता राकेश आर्य निमड़ीवाली के भिवानी स्थित फार्म हाउस पर आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती और किसान हितों को लेकर आर-पार की लड़ाई का रोडमैप तैयार किया गया।
      बैठक को संबोधित करते हुए रतन सिंह मान ने कहा कि किसान और मजदूर की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि जब तक गांव-गांव में भाकियू की पकड़ मजबूत नहीं होगी, तब तक सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मजबूती से नहीं लड़ा जा सकता। इस दौरान भिवानी के स्थानीय किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में भाकियू ने स्पष्ट किया कि 2026 का साल किसान और मजदूर अधिकारों की रक्षा का वर्ष होगा।

उन्होंने कहा कि एमएसपी व खरीद गारंटी कानून, किसान और मजदूरों को कर्ज के जाल से पूरी तरह मुक्त करने, सीड एक्ट (बीज कानून) और बिजली एक्ट को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। जिसकी शुरूआत 26 जनवरी को जींद के शहीद स्मारक से होगी, उस दौरान हजारों ट्रैक्टरों के साथ भव्य परेड निकाली जाएगी तथा जींद के गांव गुलकनी स्थित शहीद स्मारक पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह करेंगे।
     भाकियु प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह मान ने कहा कि सरकार किसान और मजदूर की अनदेखी कर रही है। अब बातों का समय निकल चुका है, अब जमीन पर उतरकर संघर्ष करने की बारी है। इस मौके पर किसान नेता राकेश आर्य ने कहा कि भिवानी का किसान हमेशा से संघर्षों का केंद्र रहा है। यहां से भारी संख्या में किसान और मजदूर ट्रैक्टरों के साथ जींद पहुंचेंगे।

इस मौके पर जींद जिला प्रधान बिंदर नंबरदार, हांसी प्रधान सत्येन्द्र श्योराण कौथ, सुमेर कुंडू, सुरेन्द्र सांगवान करनाल प्रधान, ओम नंबरदार चरखी, अनिल बैंदा हिसार, करतार गिल, वीरभान गिल, महेंद्र, सदानंद सरस्वती, जगदीश श्योराण बारवास भी मौजूद रहे।