जरूरतमदों का जीवन बचाने का महायज्ञ है रक्तदान शिविर : जगदीश मिताथल
भिवानी:
समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को मानवता की सेवा में एक और सराहनीय कदम उठाया।
दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय चिडिय़ाघर रोड स्थित पंचायत भवन के नजदीक और रेडक्रॉस भवन के सामने एचडीएफसी बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन विशेष रूप से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की सहायता के लिए किया गया।
इस दौरान 91 ने रक्तदान किया, जिन्हें सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मिताथल व शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व रक्तवीर मनीष वर्मा ने बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मिताथल और शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कैंसर के उपचार के दौरान मरीजों को नियमित रूप से रक्त और प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है। कई बार समय पर रक्त ना मिलने के कारण उनकी जान पर बन आती है। इसी कमी को पूरा करने और मरीजों की जान बचाने के लिए सहारा ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक ने यह बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ना केवल महादान है, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन बचाने का महायज्ञ भी है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आहुति डाल समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
शिविर के दौरान एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट संजीव महाजन व रक्तवीर मनीष वर्मा व मुकेश मग्गू ने उपस्थित लोगों और डोनर्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए बताया कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।
उन्होंने युवाओं से बढ़-चढकऱ इस महादान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे सामाजिक सरोकार के कार्य समाजहित की दिशा में बेहद जरूरी है। इस अवसर पर मुकेश मग्गू, तनिष्का, विवेक, अमित कुमार नरेंद्र शर्मा, अंकुर जैन, चंद्रकांत आदि उपस्थित रहे।

