बीएफआई कप में मुक्केबाज ज्योति ने जीता कांस्य पदक
भिवानी:
30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) चेन्नई में आयोजित हुए बीएफआई कप में मिनी क्यूबा भिवानी निवासी कोच अखिल कुमार की देखरेख में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की मुक्केबाज ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल कर फेडरेशन और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
ज्योति की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन से जुड़े पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के निदेशक भिवानी निवासी कोच अखिल कुमार ने ज्योति के संघर्षपूर्ण सफर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ज्योति का पहला मुकाबला महाराष्ट्र की पूनम से था, जो हाल ही में संपन्न हुई एलिट वूमेन नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी थी।
इसके बाद ज्योति का अगला मुकाबला चंडीगढ़ की मुक्केबाज के साथ था, जिसमें उन्होंने आसान जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई। ज्योति का सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा की प्रिया से था, जो एक बेहद मजबूत और अनुभवी प्रतिद्वंद्वी थीं। कोच ने बताया कि इस दिग्गज मुक्केबाज के सामने ज्योति को एक मामूली से अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनका यह शानदार प्रदर्शन कांस्य पदक जीतने के लिए पर्याप्त था।
कोच अखिल कुमार ने कहा कि सभी बच्चों को अपने शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों में भाग जरूर लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने आज के समय को देखते हुए सभी महिलाओं और बेटियों से आग्रह किया कि उन्हें अपनी आत्मरक्षा और शरीर को मजबूत करने के लिए शारीरिक अभ्यास जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्योति की यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह देश की बेटियों को खेल और फिटनेस के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त उदाहरण भी है।
वही ज्योति के पिता जय सिंह और माता सावित्री देवी ने अपनी बेटी की इस जीत पर अपार खुशी व्यक्त की। ज्योति की इस शानदार जीत पर दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग के प्रेसिडेंट रोहित जैन, जनरल सेक्रेरी एनके भट्ट, कोषाध्यक्ष मोक्ष गुजराती सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों जैसे आशीष गुलिया, राजेश कुमार, मनीष, जग महेंद्र उफऱ् लीलू राम शर्मा, निखिल, नितेश ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

