अभ्यास के दौरान ब्राजील के पहलवान का सनफ्लेग अस्पताल में हुआ घुटने का सफल ऑपरेशन
 

 
अभ्यास के दौरान ब्राजील के पहलवान का सनफ्लेग अस्पताल में हुआ घुटने का सफल ऑपरेशन  

भिवानी :

खिलाडिय़ों के लिए भारत के मैदान ही स्वर्ग नहीं, बल्कि बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं भी किसी जन्नत से कम नहीं है। ब्राजीलियन पहलवान अकमत जो चार बार का अपने देश का राष्ट्रीय चैंपियन है, इन दिनों भारत के भ्रमण पर है और अलग-अलग प्रदेशों में जाकर अपने दांव-पेंच की तकनीक में सुधार कर रहा है।

ब्राजीलियन खिलाड़ी इन दिनों भिवानी में अभ्यास कर रहा है। इसी दौरान उसके घुटने में गंभीर चोट आई तो उसे स्थानीय महम रोड़ पर स्थित सनफ्लेग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लाया या। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ब्राजील के इस पहलवान की घुटने का सफल ऑपरेशन किया तथा उम्मीद जाहिर की कि ब्राजील का यह खिलाड़ी शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होकर अपने खेल की तकनीक सुधारने के अभियान में दोबारा जुट जाएगा।

सनफ्लेग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डा. दिनेश सनसनवाल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहा है और आने वाले कुछ दिनों में खेल के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी सनफ्लेग मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने अनेक सफल ऑपरेशन किए है। डा. सनसनवाल ने कहा कि भिवानी में शायद पहला अवसर है, जब किसी विदेशी खिलाड़ी को तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई गई है और खिलाड़ी अपने आप को बेहतर महसूस कर रहा है।

डा. सनसनवाल ने कहा कि सनफ्लैग अस्पताल के विशेषज्ञों की गुणवत्ता अपनी ही कहानी अलग से कहती है। क्योंकि रोगी को यहां आने पर ना केवल बेहतर उपचार मिलता है, बल्कि अन्य गतिविधियों में भी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता महसूस होती है। इस मौके पर खिलाड़ी अकमत ने बताया कि अभ्यास करते हुए उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिसका यहां सनफ्लेग अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया।

उन्होंने कहा कि वे बहुत खुश है कि भारत अब खेलों के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब आगे बढ़ रहा है तथा यहां पर इतने बड़े ऑपरेशन बड़ी ही सफलता से किए जा रहे है। उन्होंने सनफ्लेग अस्पताल के विशेषज्ञों का आभार जताया।