रोहतक के सांघी गांव में भाई-बहन और महिला को मारी गोली
Feb 10, 2022, 12:59 IST
रोहतक। सदर थाना के अंतर्गत स्थित गांव सांघी में एक बहन भाई और महिला को गोली मार दी गई। आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। घायलों को उपचार के लिए पीजीआईएमएस के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार, 22 वर्षीय सचिन, उसकी बहन 24 वर्षीय निशा और मीनू पत्नी सुभाष को गोली मारी गई है। सचिन के कंधे में गोली लगी है। निशा के हाथ की उंगली पर गोली लगी है जबकि मीनू के दाएं हाथ पर गोली लगी है। वारदात के कारणों की जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर डीएसपी सज्जन कुमार भी पीजीआई में पहुंचे और घायलों से मामले की जानकारी ली। सदर थाना प्रभारी जय नारायण सिंह का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। गांव सांघी में भी पुलिस टीम भेजी गई है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal