कबाड़ से पार्को में लगाने के लिए के लिए 100 घोसले व 50 टीन बनाए : केके वर्मा
 

 
कबाड़ से पार्को में लगाने के लिए के लिए 100 घोसले व 50 टीन बनाए : केके वर्मा


भिवानी :

स्थानीय पुराना हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति की मीटिंग का आयेाजन किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक केके वर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे है, जिसके तहत कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत पक्षियों के लिए 100 घोसले व दाना-पानी के लिए 50 टीन बनाए गए है, जिन्हे पार्कों में लगाया जा रहा है। इसके अलावा गांयों के लिए भी 20 गौ-ग्रास टीन तैयार किए हैं।

जिनमें से 12 टीन पुराने हाउसिंग बोर्ड में पायलट रिहर्सल हेतु लगाकर आजमाया गया तथा पाया कि कॉलोनी वासियों ने कचरे को अलग छांट कर गाय के खाने लायक को टीन में डाला और बाकी को कमेटी के टिप्पर में डाला जिससे गायों को भी भोजन मिला और टीपर में कचरे के लिए स्थान भी बना। समिति का सुझाव है कि इस पूरे नगर में अपनाया जाए तो बहुत लाभ मिलेगा।भी विभिन्न पोल पर लगाया  उन्होंने बताया कि 2 वर्ष मे 200 से अधिक लकड़ी के ट्री-गार्ड  वितरित कर उनमें पौधे लगाकर पौधों को संरक्षित किया जा रहा है।
     संयोजक केके वर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 के सीजन के लिए कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत 300 ट्री-गार्ड और बनाने का लक्ष्य लिया गया है, जिनको 200 रूपये सिक्योरिटी लेकर नागरिकों को दिया जाएगा तथा अगले वर्ष फोन उनमें पौधे देखकर 250 रूपये मे वापिस भी लिया जाएगा अर्थात समिति द्वारा 50 रूपये इनाम के दिए जाएंगे। उनके इस अभियान का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा नर्सरी में 5 हजार पौधे नि:शुल्क बांटने के लिए तैयार किए जा रहे हैं ।

समिति ने बड़े पौधों से लोहे के 400 ट्री-गार्ड, जिनकी पौधों पर आवश्यकता नहीं थी, उनको काटकर छोटे पौधों के लिए उपलब्ध कराया तथा संकल्प लिया है कि जिले में कोई भी बड़ा पौधा जो ट्री गार्ड की कैद में है उसे कैद से और दर्द से मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति आंधी में गिरे हुए पेड़ों को भी बचाने का प्रयास कर रही है।
      इस मौके पर प्राचार्य रविंद्र वैद ने समिति कार्यालय, कार्यशाला व नर्सरी को देखकर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक को बुलाकर चल रहे कार्यों का अवलोकन करवाया। जिला प्रधान विरेंद्र कौशिक ने समिति के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की भिवानी को शुद्ध पर्यावरण युक्त व प्रदूषण मुक्त बनाने के  प्रयासों को अद्वितीय बताते हुए अन्य संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों को भी एसी लगन व परिश्रम से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने पशु-पक्षियों विशेषकर गाय व भैंसों की उचित देखभाल करने पर भी जोर दिया।
     मीटिंग में संदीप यादव ने पार्षद ने समिति को यथायोग्य सहयोग देने का आश्वासन देते हुए उसके कार्यों की प्रशंसा की। अजीत यादव समिति सदस्य ने बताया कि समिति 12 महीने लगातार और विशेष कर बारिश के सीजन में पूरे जोर शोर से कार्य करके पर्यावरण बचाने में कार्यरत है। इस अवसर पर समिति सदस्यों व हाउसिंग बोर्ड निवासियों ने वीरेंद्र कौशिक के जिला प्रधान बनने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया ।

उन्हें  पेयजल संबंधी एवं अन्य  समस्याओं से अवगत भी कराया। उन्होंने 17 मई को किराड़ीमल पार्क से तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए सभी को आमंत्रित किया।
     इस अवसर पर एडवोकेट मदन वर्मा ,सी.ए. मनजीत जांगड़ा, प्रदीप यादव, महेंद्र सोनी, राजेंद्र,  राजेश डूडेजा, हेडमास्टर नरेश, रविंद्र वैद्य प्रिंसिपल, रोशन लाल मित्तल, एडवोकेट अनिल सोलंकी,  अक्षय शर्मा, प्रदीप यादव, कृष्ण कुमार सेवानिवृत्ति इंस्पेक्टर, बलबीर सिंह, नीरज वर्मा ,राहुल पशुपतिनाथ, नवीन ,एडवोकेट दीपक वशिष्ठ, सुनील डावर,  इंजीनियर सार्थक गुप्ता व अनेक गणमान्य बंधु मौजूद रहे।