धोखाधड़ी का शिकार हुआ व्यापारी , लगाई न्याय की गुहार 

 
धोखाधड़ी का शिकार हुआ व्यापारी , लगाई न्याय की गुहार 


भिवानी

शहर में प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी और लाखों रुपये हड़पने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक स्थानीय व्यापारी अंशुल लोहिया ने शहर के ही चार लोगों पर 45 लाख रुपये हड़पने और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
      शिकायकर्ता अंशुल लोहिया ने बताया कि विवाद सितंबर 2024 में शुरू हुआ था। जब उन्होंने वैश्य स्कूल के सामने स्थित उनकी दुकान खरीदने का सौदा 2 करोड़ 25 लाख रूपये में तय किया था। सौदे के मुताबिक अंशुल ने 20 प्रतिशत एडवांस के तौर पर 45 लाख रुपये नकद दिए थे, जिसकी कच्ची पर्ची भी उन्हें दी गई थी।

उन्होंने बताया कि जब रजिस्ट्री का समय आया तो आरोपी अपनी बात से मुकर गए। उन्होंने कहा कि वे दुकान नहीं बेचना चाहते और जल्द ही ब्याज सहित पैसा लौटा देंगे। आरोपियों ने चतुराई से अंशुल के पास मौजूद वह कच्ची पर्ची वापस ले ली। पर्ची हाथ में आते ही आरोपियों के सुर बदल गए और उन्होंने पैसे वापस करने से साफ मना कर दिया।
     उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 25 दिसंबर 2024 को दिनोद गेट पुलिस चौकी में एक लिखित शिकायत दी थी। उस समय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आरोपियों ने समझौता किया था और आश्वासन दिया था कि वे जल्द ही सारा पैसा लौटा देंगे। लेकिन समझौता केवल पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए किया गया एक दिखावा था।

अंशुल ने आरोप लगाया कि जब वह 8 जनवरी 2026 को अपने पैसे मांगने आरोपियों की दुकान और घर पर गए, तो उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया तथा उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
      पीडि़त व्यापारी अंशुल लोहिया ने अब पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर अपनी और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनके पैसे वापस दिलाए जाएं।