बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, 4 दोस्तों की मौत

हिसार ।
हिसार में बुधवार रात सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। ये चारों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई।
चारों मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। दो अपने परिवार में इकलौते थे और एक युवक को तो आज (6 मार्च) ही पढ़ाई के लिए विदेश निकलना था।
हादसा हिसार-मंगाली रोड पर हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी पिचक गई। मृतकों की पहचान अंकुश (19), निखिल (17), हितेश (20) और साहिल (19) के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने कार से चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है हादसे के समय गाड़ी की स्पीड़ अधिक थी, जिससे ये बेकाबू हो गई। कार पेड़ के साथ इतनी जोर से टकराई कि हितेश गाड़ी से बाहर दूर गिरा। जो लोग अंदर ही फंसे रहे वो एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं बच पाए।
मंगाली सुरतिया के ही रहने वाले सुनील ने बताया कि वह हिसार से बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था। वह नहर के पास पहुंचा तो देखा की एक कार पेड़ से टकराई हुई है। सुनील ने बताया कि जब वह कार के पास गया तो एक लड़का (निखिल) ड्राइवर वाली सीट पर बुरी तरह फंसा हुआ था। दूसरा युवक (अंकुश) उसके साथ वाली सीट पर था। तीसरा युवक (साहिल) पिछली सीट पर था और चौथा (हितेश) कार से बाहर पड़ा था। ये सब देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गाड़ी की खिड़की तोड़कर निखिल को बाहर निकाला गया।
मंगाली सुरतिया के रहने वाले अंकुश के पिता सरमोद ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों हितेश, साहिल और निखिल के साथ कार में सवार होकर हरिकोट के नजदीक पैलेस में शादी समारोह में गया था। साहिल अपने चाचा सुरेश की गाड़ी लेकर गया था। वहां पर कुछ देर रुकने के बाद चारों कार से ही हिसार पीएलए में समान लेने आ गए थे। यहां से वापस शादी समारोह में जा रहे थे।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे परिजनों ने बताया कि चारों लड़के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। मंगाली के एक दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने वह चारों एक साथ गए थे।
हरिकोट गांव से पहले नहर पर एक मोड़ है। एक तरह से तीखा मोड़ होने के कारण वहां हादसे का हमेशा डर बना रहता है। बुधवार रात को भी वही हुआ। उस मोड़ पर गाड़ी नहीं मुड़ने पर युवकों की गाड़ी बेकाबू होकर सीधा पेड़ से जाकर टकरा गई।
मंगाली चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों में तीन मंगाली के थे और एक हरिकोट से था। घटना बीती रात साढ़े 9 बजे की है। हादसा इत्तफाक से हुआ था। युवकों ने कोई नशा नहीं किया हुआ था। साथ ही वो स्पीड में भी नहीं थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।