पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान में समारोह का आयोजन

 
पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान में समारोह का आयोजन

भिवानी:

खेल नगरी भिवानी के युवाओं ने एक बार फिर से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक बार फिर से भिवाीन व प्रदेश का नाम देश भर में किया है। इस प्रतियोगिता में भिवानी रेलवे अकादमी से 6 खिलाडिय़ों ने ब्रांज पदक हासिल किया खेल नगरी भिवानी को एक बार फिर से गौरवांवित किया है।

पदक विजेत खिलाडिय़ों के सम्मान में वीरवार को स्थानीय मालगोदाम रोड़ पर स्थित बीकानेर रेलवे स्पोट्स कांपलेक्स में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि रीति संगम सोसायटी की अध्यक्षा इंदु परमार ने शिरकत की तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारा अपना फाउंडेशन व वर्धमान ज्वेलर्स से एसके सिंह, जिला सेपक टकरा संघ के अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा, रामजश, नूर ज्वैलर्स से रिंकू सिंह, महेश कोच पहुंचे। खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
      प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कोच सतबीर सिंह देहरान ने बताया कि खेलों इंडिया यूथ गेम मे भिवानी रेलवे अकादमी से लड़कियों के वर्ग में तनिका, रजनी, भारती,ख्मानसी, कोमल, गरिमा ने कांस्य पदक पदक तथा लडक़ों के वर्ग में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में धैर्य देहरान प्रतिभागी बने। उन्होंने बताया कि हरियाणा के टीम कोच की जिम्मेवारी राकेश कितलाना को मिली।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिनका वीरवार को जोरदार स्वागत समारोह आयोजित कर मुख्यअतिथि इंदु परमार ने खेल खेल वितरित की।
      इस मौके पर खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए रीति संगम सोसायटी की अध्यक्षा इंदु परमार ने खिलाडिय़ों के उत्साह, टीम भावना और खेल कौशल की सराहना करते हुए कहा कि सेपक टकरा जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करती हैं और क्षेत्रीय खेलों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने में सहायक होती हैं।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश की शान होते है, जो कि अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के बल पर अपने क्षेत्र व देश को गौरवांति करते है। ऐसे में खिलाडिय़ों के सम्मान में समय-समय पर समारोह का आयोजन किया जाना बहुत जरूरी है, ताकि इस खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ अन्य युवाओं को भी खेलों में भगाीदारी के लिए प्रेरित किया जा सकें। इस अवसर पर नीतू, संदीप कोच, मोनू कोच, नेहा कोच , सुनीता कोच,अमित कोच सहित अन्य खेल प्रेमी ामैजूद रहे।