10वीं कक्षा में चांग कन्या स्कूल की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
भिवानी।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग का दसवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम 95.24 रहा। विद्यालय की छात्रा भुमिका पुत्री राजकुमार ने 91 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया।
दिक्षा पुत्री जसवंत सिंह ने 82 प्रतिशत अंक हासिल करके द्वितीय स्थान हासिल किया व कुसुम पुत्री बिल्लू ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या सारिका शर्मा की अध्यक्षता में होनहार छात्राओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की तरफ से छात्राओं को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में विद्यालय प्राचार्य सारिका शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणामों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्राओं को आहवान करते हुए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान दीपचंद जांगड़ा, हट्ठी सिंह, नरेन्द्र ग्रेवाल, अनूप सिंह हरिचंद व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
12वीं व 10वीं के परिणाम में रा.व.मा.वि. नाथुवास के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं व 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला के गांव नाथुवास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने आस-पास के अन्य विद्यालयों के बच्चों को पछाड़ते हुए इस वर्ष नया रिकॉर्ड कायम किया है।
यह जानकारी शारीरिक शिक्षक विरेंद्र घणास ने देते हुए बताया कि मंगलवार को विद्यालय में इन मेधावी विद्यार्थियों को विशेष कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतवीर ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या बिंदु ने ग्राम पंचायत नाथुवास के विशिष्ट अतिथियों एवं एसएमसी कमेटी के सदस्यों को निमंत्रण देकर सम्मानित किया तथा इस विशेष उपलब्धि से अवगत करवाया। साथ ही विद्यालय के योग्य एवं कर्मठ स्टाफ सदस्यों को भी बधाई दी।
प्राचार्या बिंदु ने बताया कि उनके विद्यालय का कक्षा 12वा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 96.30 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि 12वीं के परीक्षा परिणाम में 5 बच्चों ने मैरिट सूची में स्थान बनाया तथा 10वीं कक्षा के परिणाम में 7 बच्चों ने मैरिट सूची में स्थान बनाया। उन्होंने बताया कि मैरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विशेष स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा पत्र भेंट किए गए तथा उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने सभी शिक्षकों के प्रयास को सराहा और उन्हे इस उपलब्धि का श्रेय प्रदान किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

