चरखी दादरी: बिजली-पानी समस्या को लेकर हंगामा, पत्थर फेंककर गाड़ियों के तोड़े शीशे

 
चरखी दादरी: बिजली-पानी समस्या को लेकर हंगामा, पत्थर फेंककर गाड़ियों के तोड़े शीशे

चरखी दादरी शहर में नई सब्जी मंडी के समीप बिजली और पानी समस्या को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया। इस दौरान जाम लगाकर गाड़ियों के शीशे तोड़े गए व एक कार सवार व्यक्ति को भी चोट लगी। पुलिस ने घायल की शिकायत पर 12 से अधिक लोगों के खिलाफ सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में मकड़ाना गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम ने बताया कि वह एडीसी कार्यालय में एचएसआरएलएम ब्रांच में क्लर्क के पद पर है। वह अपनी गाड़ी लेकर एडीसी कार्यालय में डीईओ सोनू के साथ गांव की ओर जा रहा था।

जब वह नई सब्जी मंडी के समीप वाल्मीकि बस्ती के सामने पहुंचा तो कुछ शरारती तत्वों ने रोड पर नाका लगाकर जाम लगा रखा था। उसने बताया कि कुछ शरारती तत्व गाड़ियों पर पत्थर बरसा रहे थे। जो दो-तीन पत्थर उसकी गाड़ी पर मारे, जिससे उसकी गाड़ी का अगला व पिछला शीशा टूट गया और उसे भी चोटें लगी।

पुरुषोत्तम कहा कि गाड़ी से नीचे उतरकर उक्त लोगों को ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुरुषोत्तम ने उसको चोट मारने वाले व गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

जिसके आधार पर बीती देर रात सिटी थाना पुलिस ने काकू, शिवा, विकास, बिटवा, भोला, बापू,आयुष व 5-7 अन्य के खिलाफ धारा 191(2),190,126,115,324(2),351(2),285 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुरुषोत्तम कहा कि गाड़ी से नीचे उतरकर उक्त लोगों को ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुरुषोत्तम ने उसको चोट मारने वाले व गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

जिसके आधार पर बीती देर रात सिटी थाना पुलिस ने काकू, शिवा, विकास, बिटवा, भोला, बापू,आयुष व 5-7 अन्य के खिलाफ धारा 191(2),190,126,115,324(2),351(2),285 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाल्मीकि बस्ती में बिजली पानी समस्या को लेकर लोगों ने सब्जी मंडी के समीप बुधवार शाम जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाओं सहित सड़क के बीच खड़े होकर जाम लगा दिया। जिससे वहां यातायात व्यवस्था बाधित हुई। इसी दौरान एक कार भी वहां खड़ी थी। कार ड्राइवर के साथ उक्त लोग बहस करने लगे। बाद में जाम लगा रहे लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके। 

गाड़ी ड्राइवर ने गाड़ी को बैक किया, लेकिन इसके बावजूद गाड़ी के पीछे दौड़े और पत्थर फेंककर गाड़ी का फ्रंट व बैक शीशा तोड़ दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन पुलिस के सामने भी उक्त लोगों ने पत्थर फेंके। जिससे गाड़ी सवार घायल हो गया और उसे दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायल ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया है।