चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में दाखिलों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी
Jun 18, 2025, 18:02 IST
भिवानी ।
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी एवं डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 20 से बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो मयंक किंगर द्वारा दी गई जानकारी एवं दाखिला शेड्यूल के मुताबिक विश्वविद्यालय ने यूजी,पीजी एवं डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सेज में शैक्षणिक सत्र 2025 -26 में दाखिलों को लेकर अपने एडमिशन शैडयूल में बदलाव किया है।
विश्वविद्यालय के विभिन्न यूजी एवं पीजी कोर्सेज में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अब 26 जून तक एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिलों के इच्छुक विद्यार्थी शेड्यूल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.cblu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

