चौ. बंसीलाल जुबान के धनी नेता थे: नरेश मीनू अग्रवाल 

 
चौ. बंसीलाल जुबान के धनी नेता थे: नरेश मीनू अग्रवाल 

भिवानी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल की पुण्यतिथि पर स्थानीय बंसीलाल पार्क में चिनार सुटिंग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों की जांच की गई। शिविर में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नरेश मीनू अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल ने बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य  करवाए थे।

उन्होंने पूरे प्रदेश में बिजली के खंभो व सडक़ों का जाल बिछाया। सभी वर्गों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। उन्होंने बताया कि चौ. बंसीलाल जुबान के धनी नेता थे। वे जो कहते थे वे करके दिखाते थे।

चौ. बंसीलाल व चौ. सुरेन्द्र सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी उनके सपनों को पूरा करने में लगी हुई हैं। नरेश मीनू अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान के साथ लगते भिवानी के रेतीले क्षेत्र में पानी पहुंचाने के लिए उठान सिंचाई परियोजना के तहत पानी पहुंचाने का कार्य किया। इसके बाद नंदकिशोर अग्रवाल समेत सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा अपना घर आश्रम में पहुंच कर प्रभुजीयों को भोजन करवा उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।