चौ. बंसीलाल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ी

 
चौ. बंसीलाल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ी

भिवानी।  

चौ. बंसीलाल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान भिवानी में 10वीं और 12वीं के आधार पर दाखिले की दो-दो मेरिट सूची जारी हो चुकी हैं।

इसके बाद जो सीटें खाली रह गई हैं उन पर दाखिले के लिए तकनीकी शिक्षा समिति ने नया शेड्यूल जारी किया है। 
ये जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्या डॉ गीता गुलिया ने बताया कि 15 सितंबर तक संस्थानों में ही ऑन द स्पॉट दाखिले होंगे, जिसमें कोर्स बदलने के इच्छुक विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं बशर्ते कि उस कोर्स में सीट खाली हो। चौ, बंसीलाल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान भिवानी में 10वीं के आधार पर 89 और 12वीं के आधार पर 82 सीटें खाली हैं। नए और पुराने दोनों तरह के विद्यार्थी इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए कॉलेज पहुंचकर मैनुअल फॉर्म भरना होगा। पुराने विद्यार्थियों को भी नया फॉर्म भरना होगा।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया हर दिन सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दोपहर 2 बजे मेरिट और सीट अलॉटमेंट सूची जारी होगी। फीस ऑनलाइन जमा होगी।
   प्रधानाचार्या गीता देवी ने बताया कि भिवानी कालेज में 10वीं बेस की सीट निम्नानुसार खाली हैं जिनमें सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में 08 सीट ईडब्ल्यूएस केटेगरी की 02 और टीएफडब्ल्यू की 02,  कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 6, ईडब्ल्यूएस की 5 एवं टीएफडब्ल्यू की 1 सीट, फ़ूड टेक्नोलॉजी में 28, इंडब्ल्यूएस की 06  एवं टीएफडब्ल्यू की 02  सीट, फैशन टेक्नोलॉजी में 26, इंडब्ल्यूएस की 05  एवं टीएफडब्ल्यू की 03  सीट,फैशन डिज़ाइन में 10, इंडब्ल्यूएस की 03  एवं टीएफडब्ल्यू की 02  सीट, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग  में 11 इंडब्ल्यूएस की 03  एवं टीएफडब्ल्यू की 02  सीट और मैकेनिकल इंजीनियरिंग टीएफडब्ल्यू की 01  सीट  खाली हैं।

12वीं एवं आईटीआई (2 साल)  के बेस की इन कोर्सो में सीटें निम्नानुसार खाली हैं। सिविल इंजीनियरिंग कोर्स में 01 सीट,  कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 6, ईडब्ल्यूएस की 5 सीट,  फ़ूड टेक्नोलॉजी में 20, इंडब्ल्यूएस की 06 सीट, फैशन टेक्नोलॉजी में 25, इंडब्ल्यूएस की 06 सीट,फैशन डिज़ाइन में 07, इंडब्ल्यूएस की 03 सीट, और इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग  में 23, इंडब्ल्यूएस की 03 सीट खाली हैं।