शहर का हुडा पार्क हुआ बदहाल, समाधान की तरफ प्रशासन का नहीं ध्यान

भिवानी :
शहर का प्रमुख पार्क हुडा पार्क पिछले लंबे समय से बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है। कभी परिवारों और बच्चों से गुलजार रहने वाले ये पार्क अब गंदगी, टूटी हुई बेंचों और उखड़ी हुई पगडंडियों से भरा पड़ा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा, जिससे पार्कों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। ऐसे में वेटरन संगठन भिवानी के पदाधिकारियों ने एक बार फिर से प्रशासन से हुडा पार्क की बदहाल स्थिति सुधारने की तरफ कार्य किए जाने की मांग की है।
वेटरन संगठन भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला व उपप्रधान फौजी रामकुमार सिपर ने कहा कि हुडा पार्क में जगह-जगह गंदगी फैली रहती है, पार्क में लगी घास भी बढ़ चुकी है जिससे सांप और अन्य जहरीले जीवों का खतरा बढ़ गया है, टॉयलेट सफाई व्यवस्था से महरूम है, बच्चों के खेलने के झूले व बैंच टूटे पड़े है, रात के समय लाईटों की कोई व्यवस्था नहीं है, पार्क की रैलिंग टूटी पड़ी है, पानी के अभाव में पेड-पौधें सूखे पड़े है, हुडा पार्क की रैलिंग टूटी पड़ी है जिसके कारण बेसहारा पशुओं का पार्क में जमावड़ा लगा रहता है, योगा करने वाले स्थान की छत टूटी है जहां बारिश में पानी टपकता है। यही नहीं पार्क के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान की मांग कई बार जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के समक्ष उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पार्क बच्चों और बुजुर्गों के लिए जरूरी हैं, लेकिन उनकी हालत देखकर अब लोग यहां आना ही बंद कर रहे है। उन्होंने कहा कि पार्क के स्थिति इस कदर बदहाल है कि यहां पर नागरिकों की बजाए बेसहारा पशुओं का जमावड़ा अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों की यह बदहाली लोगों को निराश कर रही है, और वे चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस पर ध्यान दे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाता, तो संगठन विरोध प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।