सीएम फलाइंग की रेड, आपकी जिंदगी से खिलवाड़ का खुलासा 

 
सीएम फलाइंग की रेड, आपकी जिंदगी से खिलवाड़ का खुलासा 

भिवानी। सीएम फ्लाइंग की रेड में भिवानी के नए बस स्टैंड के समीप डिफेंस कॉलोनी की 6 नम्बर गली में नकली घी की खेप बरामद की गई है। छापामारी के दौरान
नामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हुए थे। प्रतिष्ठित घी कंपनी वीटा,अमूल,पारस, पतंजलि,मधुसूदन, सहित अन्य कंपनियो के ब्रांड नाम यूज किये जा रहे थे। बताया गया है कि डिफेन्स कॉलोनी में रोहतक के कुछ लोगो ने किराए पर प्लॉट व मकान लेकर नकली घी बनाने का काम कर रहे थे।
इससे पहले भी इन्ही लोगो की टीम पर रोहतक में भी छापेमारी कर नकली घी बरामद किया था।
छापामारी में ब्रांडेड घी के नाम पर नकली घी के अलावा, टाटा नमक भी नकली ही तैयार की जाती थी।
नकली व असली घी की पहचान कैसे की जाए,इसको लेकर भी विजिलेंस अधिकारियों ने बताया है कि ग्राहक सावधानी बरतें।
वहीं अधिकारियों के मुताबिक भिवानी में जो नकली घी तैयार कर सप्लाई किया जाता था उनमें वीटा जींद,वीटा रोहतक के नाम पर भी नकली पैक किया जाता था।
अगरबत्ती, चायपत्ती, टाटा नमक के हूबहू पैकेट इस तरह तैयार किये गए थे कि कोई भी ग्राहक पहचान नहीं कर सकता है।
छापामारी में सीएम फ्लाईंग रोहतक,सीआईडी भिवानी, औधोगिक क्षेत्र पुलिस टीम भी मौजूद रही।