विकसित गुरुग्राम महारैली में पहुंचे CM नायब सैनी
गुरुग्राम में आयोजित विकसित गुरुग्राम महारैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंच गए हैं। रैली कंपनी बाग में हो रही है और यहां भारी भीड़ उमड़ी है। विधायक पहलवान मुकेश शर्मा के नेतृत्व में होने वाली इस महारैली में मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
सालों से लंबित नागरिक अस्पताल, बस स्टैंड के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 120 किमी की मॉडर्न सड़क, सब्जी मंडी, कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
रैली में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक पहलवान मुकेश शर्मा, विधायक तेजपाल तंवर, भाजपा नेता सुधा यादव, जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, बावल के विधायक डॉ. कृष्ण, ग्रामीण महानगर के जिलाध्यक्ष अजीत यादव, मेयर राजरानी मल्होत्रा, प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, पूर्व मेयर गार्गी कक्कड़, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव, पूर्व मेयर मधु आजाद, लीलू राम सरपंच, बलवान, अनुज शर्मा समेत भाजपा पार्षद मौजूद है।
रैली में मंत्री राव नरबीर ने कहा कि गुरुग्राम में चार अस्पताल, चार सब्जी मंडी और एलिवेटेड हाईवे और स्कूलों की हालत ठीक करवाई जाए। गुरुग्राम ने चारों सीटें भाजपा को दी है।
इसलिए गुरुग्राम की जनता को नए साल में नए प्रोजेक्ट की सौगात दें। हीरो होंडा चौक से और उमंग भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की। इससे आने वाले समय में लोगों को काफी फायदा होगा।
विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि भौंडसी तक मेट्रो लाइन और द्वारका सेक्टर 25 यशोभूमि से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार की डिमांड भी की जाएगी। अगर ये दोनों लाइन बनती है तो नए बसे सेक्टरों में लाखों लोगों को मेट्रो की कनेक्टिविटी मिलेगी।
मुख्यमंत्री इस महारैली में करीब दो दर्जन प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें से 15-16 मुद्दे तो ऐसे हैं, जो बहुत जरूरी हैं।
डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि कंपनी बाग में आयोजित महारैली को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। रैली में आने वाले वाहन ड्राइवर अपने वाहनों को कमान सराय, पुराना अस्पताल, जेल चौक, नजदीक जोन हाल और राजीव चौक पर बनी कोर्ट पार्किंग में ही खड़ा करें।
वाहन ड्राइवरों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा न करके निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति न बने। इस रैली के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कई रास्तों पर आवाजाही आंशिक और पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

