भिवानी के डीसी को सम्मानित करेंगे सीएम सैनी

भिवानी।
भिवानी जिले के डीसी महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डीसी ने बताया कि पोषण ट्रैकर और लिंगानुपात आदि में सराहनीय कार्य करने पर प्रदेशभर में जिला भिवानी तीसरे नंबर पर आया है।
महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश में तीसरे नंबर पर आने पर सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा 8 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिले में नए बनाए गए, 5 आंगनबाड़ी केंद्रों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर पर जनवरी से नवंबर 2024 में होम विजिट सीबीई वीएचएसएनडी और आधार वेरिफिकेशन 95 प्रतिशत रहा है। इस दौरान सेम बच्चे भी 850 से घटकर 366, जोकि 57 प्रतिशत कम हुआ है। अंडर वेट बच्चे 762 थे, जो अब घटकर 518 हो गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सराहनीय कार्य करने पर न्यूट्रिशन अवॉर्ड 2024-25 मिलेगा।
लाभार्थियों का डेटा पोषण ट्रैकर पर अपडेट किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सभी लाभार्थियों का डेटा पोषण ट्रैकर पर अपडेट किया गया है। ताकि सभी लाभार्थियों में पोषण के स्तर की पहचान पोषण ट्रैकर के माध्यम से हो सकें और सभी को पोषाहार मिल सकें। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के वजन व लंबाई के लिए विभिन्न ग्रोथ मॉनिटरिंग मशीन दी गई है। महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिला, खंड व आंगनबाड़ी स्तर पर पोषण माह एवं पोषण जागृति माह मनाए गए।
पोषण माह के दौरान विशेष तौर पर कुपोषित बच्चों की पहचान, पौधारोपण कार्यक्रम, रेसिपी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, आंगनवाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई और पोषण के प्रति जागरूकता किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना स्कीम, बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ योजना सहित अन्य योजनाओं बारे भी जागरूक किया गया।
तीसरे स्थान पर रहने पर डीसी होंगे सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति व महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर भिवानी जिले के तीसरे स्थान हासिल करने पर डीसी महावीर कौशिक को उच्च लिंगानुपात 2024 अवॉर्ड एक 2 लाख धन राशि और राज्य स्तर पर भिवानी जिले के तीसरे स्थान हासिल करने पर पोषण पुरस्कार अवॉर्ड और 50 हजार धन राशि से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान भिवानी जिले की तीन महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भिवानी की 5 आंगनबाड़ी बड़दू मुगल, धारणवास, ईशरवाल, बुशान और हससान गांव के आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।