भिवानी पहुंची CM की साइक्लोथॉन यात्रा 

 
भिवानी पहुंची CM की साइक्लोथॉन यात्रा 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन यात्रा शनिवार को भिवानी पहुंची। जिले के रतेरा गांव में पहुंचने पर विधायक कपूर वाल्मीकि व डीसी महावीर कौशिक ने इसका स्वागत किया। यह यात्रा नशा मुक्त हरियाणा की थीम के साथ निकाली जा रही है।

विधायक ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त से बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को नशे व अन्य प्रकार के व्यसनों से बचाना है। युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं का सही राह पर चलना जरूरी है। 

इसी के चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशा मुक्त हरियाणा बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया है। जो पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अपना संदेश देगी।

किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान

हमें नशे को जड़मूल से समाप्त करना है। उन्होंने युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री रोकने के लिए भी युवाओं की टीम बनाकर अभियान चलाया गया था, जो बहुत ही प्रभावशाली रहा था। बवानीखेड़ा हल्के में ड्रग्स की बिक्री ना होने देने के लिए भी युवाओं के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा।

युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए

डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यह संदेश देना है कि हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए।

इससे आगे बढ़ने की भावना मजबूत होती है। युवावस्था सही दिशा में आगे बढ़ने का समय होता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर नजर रखें। अपने बच्चों के लिए कुछ समय अवश्य निकालें। 

समाज और देश की तरक्की के लिए युवाओं का सही दिशा में होना जरूरी है। जवानी भटकने का दौर होता है, इसलिए इस दौरान बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

नशे की लत के कारण चोरी की आदत भी बनती है। नशे की लत शरीर को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पड़ोस और परिवार में नशे की लत को फैलने न दें।