कांग्रेस की सद्भाव यात्रा 5 व 6 को बवानीखेड़ा में
भिवानी :
बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 और 6 नवंबर को निकाली जाने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली जा सद्भाव यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को स्थानीय विद्या नगर धर्मशाला में एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यात्रा के स्वरूप, रूट मैप, रात्रि ठहराव और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता भिवानी जिला के यात्रा के प्रभारी व चौ. वीरेंद्र सिंह के राजनीतिक सलाहकार उदयवीर पूनिया ने की और क्षेत्र के प्रमुख साथियों ने इसमें भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब तक की सभी सद्भाव यात्राओं में से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की यह यात्रा सबसे भव्य और ऐतिहासिक होगी। यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
यात्रा की जानकारी देते हुए उदयवीर पुनिया ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 5 नवंबर को सुबह 9:30 बजे गांव मुढाल बस स्टैंड से होगा। वहां से यात्रा तालु, जताई चौक, धनाना, मिताथल होते हुए गांव चाग पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन 6 नवंबर को यात्रा का दूसरा चरण बवानीखेड़ा बस स्टैंड से शुरू होकर शहीद गुलाब सिंह पार्क, गांव पुर, सिवाड़ा होते हुए कुगड़ छोटा तक पहुंचेगी।
यात्रा का समापन कुगड़ छोटा पाना की पर्स में किया जाएगा। इस दौरान जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में नाश्ते, दोपहर भोजन और रात्रि विश्राम के स्थानों की भी रूपरेखा तय की गई तथा व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित समितियों को सौंप दी गई।
उदयवीर पूनिया ने कहा कि यह यात्रा समाज में सद्भाव, एकता और भाईचारे का संदेश देने का माध्यम बनेगी और इसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बढ़-चढक़र यात्रा में शामिल हों और इसे ऐतिहासिक बनाएं।
उन्होंने बताया कि यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की वोट चोरी, बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध, अग्निवीर योजना सहित अन्य जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।
इसके साथ यह यात्रा लोगों में आपसी सद्भाव व भाईचारें को पुन: स्थापित करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष विजेंद सिंह, एडवोकेट रघुवीर रगा, ब्रह्मानंद, कुंवर बीर सिंह, पूर्व सरपंच सतवीर शर्मा मुढाल, विरेंद्र किरोड़ी, अशोक सिवाच, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र दहिया, विकास बिडलान, सुखबीर कमांडो, विकास परमार, प्रिंसिपल राजकुमार शर्मा, सुरेश प्रिंसिपल बडेसरा, अजय घणघस, मेजर सुरेश गोयत, अजीत प्रधान, भगत सिंह ब्रिगेड मनजीत सिह, वीरेंद्र श्योरण, भरपूर धनखड़, सोमबीर वाल्मीकि, अश्वनी, अमित धनाना सहित अन्य युवा साथी मौजूद रहे।

