सेक्टर की मांगों को लेकर पार्षदों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन
भिवानी।
सेक्टर की समस्याओं को लेकर नगरपरिषद पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र कुमार को मांग पत्र सौंपा। पार्षदों ने बताया कि शहर की पॉश कॉलोनियों में शामिल सेक्टर 13 में पीने के पानी का भयंकर संकट बना है। इस दौरान पार्षदों ने एक अतिरिक्त वाटर टैंक बनवाए जाने की मांग की।
साथ ही कहा जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंचती ।उन इलाकों के लिए अलग से बुस्टर का निर्माण करवाया जाए। बुस्टर का निर्माण कार्य शुरू होने तक गर्मी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में 8 इंची टयूबवैल का बोर करवाया जाए। ताकि जलघर से पानी की सप्लाई के साथ टयूबवैल का जैसा भी पानी हो,उसकी सप्लाई घरों तक पहुंचाई जा सके।
जिस पर कार्यकारी अभियंता ने तत्काल टयूबवैल का एस्टीमेट बनवाने तथा जल्द कार्य शुरू करवाए जाने का भरोसा दिलाया। पार्षदों ने सौंपे मांगपत्र में बताया कि सेक्टर के कई क्षेत्र ऐसे है। जहां पर गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई पहुंचती ही नहीं। जिससे लोग खासे परेशान है। यहां यह बताते चले कि सेक्टर के कुछ इलाके व गलियां ऐसी है। जहां पर गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पाती। सर्दी व बारिश के दिनों में सप्लाई नियमित हो जाती है। इन इलाकों में यह समस्या करीब दस से बारह वर्ष से बनी है।
मार्केट में नहीं है बाथरूम
पार्षदों ने सौंपे मांगपत्र में बताया कि एचएसवीपी के जितनी की मार्केट हे। उनमें किसी में भी कोई बाथरूम नहीं है। लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर अधिकारी ने बताया कि वे जल्द ही सभी मार्केटों का निरीक्षण करवाकर यह पता लगवाएंगे कि किन किन मार्केट में बाथरूम बनवाए जाने के लिए जगह उपलब्ध है। जहां पर भी जगह मिलेगी।
वहीं पर बाथरूम का निर्माण करवा दिया जाएगा। इनके अलावा पार्षदों ने बताया कि सेक्टर 13 में शिक्षा बोर्ड के साथ लगती सड़क पर रात के वक्त अंधेरा छाया रहता है। उस पर लाइटें नहीं है। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी खतम होती है। वहां पर सड़क जर्जर हालत में है और वहां पर लाइटें न होने की वजह से रात के वक्त किसी अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी रहती है। सेक्टर में विभाग द्वारा नई प्लाटिंग की गई है।
वहां पर अभी तक लाइटों की व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि वे जल्द ही सेक्टर में जिन जगहों पर लाइटों की जरूरत है। वहां पर लाइटें लगवाएंगे। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो पाए।

