भिवानी में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल-एकेडमी के खिलाफ मुहिम 

 
भिवानी में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल-एकेडमी के खिलाफ मुहिम 

भिवानी में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल एवं एकेडमी के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मोर्चा खोला है। भिवानी जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूल और कोचिंग एकेडमी को बंद करने को लेकर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता की।

पत्रकार वार्ता मे रामअवतार शर्मा ने काह कि भिवानी में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों, एकेडमी व ऑनलाइन शिक्षा के खिलाफ मुहिम शुरू की है। सुबह 8 बजे से तीन 3 बजे के बीच कोई भी एकेडमी कोचिंग नहीं दे सकेंगी। 

उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने मुहिम चलाई हुई है। बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी या निजी स्कूल ही बेहतर हैं। एकेडमी या ऑनलाइन में शिक्षा सर्वांगीण विकास में बाधा डालता है। भिवानी जिला के 76 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हैं। वहीं 87 अवैध एकेडमी हैं। इन पर प्रतिबंध की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल तक शिक्षा विभाग ने कदम नहीं उठाया तो एसोसिएशन प्रदेश स्तरीय अभियान चलाएंगी। 

उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल से शिक्षा को गलत बताया। साथ ही कहा कि आज के समय में मोबाइल शिक्षा से बच्चे डिप्रेशन में जा रहे हैं। जिससे बच्चों का व्यक्तित्व विकास रूक रहा है। नए नियमों के अनुसार एकेडमी सुबह 8 से 3 बजे के बीच कोचिंग नहीं दे सकेंगी। प्राईवेट स्कूलों द्वारा नियमों से अधिक फीस, वर्दी व प्राइवेट पब्लिशर की किताबों का बोझ स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर डाले जाने पर कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे।