दादरी में सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग 

 
दादरी में सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग 

चरखी दादरी जिले के गांव बादल में बीती देर रात को एलपीजी गैस सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं और 7 सदस्य आग में झुलसने से बच गए। आग लगने की इस घटना में घरेलू सामान और 40 हजार रुपए कैश जल गया।

बादल गांव के बलवान ने बताया कि वे गांव में वेल्डिंग का काम करते हैं और इसी से अपना गुजारा चलाते हैं। बुधवार रात वह अपने दो बच्चों के साथ कमरे में था और उनकी पत्नी सब्जी बनाने के लिए रसोई में गई।

सिलेंडर लीक था और इसका पता नहीं चल पाया। उसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई। उनकी पत्नी बाल-बाल बची और मौका पाकर सभी घर से बाहर आ गए। गनीमत रही की सिलेंडर फटा नहीं और एक बड़ा हादसा टल गया। 

ग्रामीणों ने बाहर फेंका सिलेंडर

इसके बाद ग्रामीणों की मदद से गीला कंबल लपेटकर सिलेंडर को बाहर निकाला और जोहड़ के पास फेंककर आए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने काबू पा लिया। लेकिन आग की इस घटना में घरेलू सामान, कपड़े, बिस्तर, नकदी आदि जल गए जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है।

ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की

ग्रामीण जोगेंद्र आदि ने कहा कि बलवान का गरीब परिवार है और आग की इस घटना से उसे काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि नुकसान की भरपाई के लिए परिवार की आर्थिक मदद की जाए।