दादरी डीटीपी जेई के साथ हमला, डी-ग्रुप कर्मचारी पर हमला करवाने का आरोप

 
दादरी डीटीपी जेई के साथ हमला, डी-ग्रुप कर्मचारी पर हमला करवाने का आरोप

चरखी दादरी में डीटीपी के जेई के साथ ड्यूटी से घर जाते समय मारपीट करने का मामला सामना आया है। जेई का आरोप है कि नकाबपोश बाइक सवार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन जेई के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नकाबपोश लोगों ने किया हमला प्राप्त जानकारी के अनुसार डीटीपी के जेई दर्शन सिंह शुक्रवार शाम को ड्यूटी पूरी कर गाड़ी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान जब वो समसपुर माइनर के पास पहुंचे तो करीब आधा दर्जन नकाबपोश लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया।

जिसके बाद उसे नीचे उतार लिया और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जेई दर्शन सिंह के अनुसार काफी देर तक उनके साथ मारपीट की गई बाद में जब उसके पास पहुंचे तो उक्त बाइक सवार उसे धमकी देकर भाग गए। जेई ने डीटीपी में कार्यरत ग्रुप-डी कर्मचारी पर आरोप लगाया है।

कुछ दिन पहले कार्यालय में ग्रुप-डी के तहत लगे कर्मचारी से विवाद हुआ था और संदेह है कि उक्त कर्मचारी ने ही बाइक सवार लोगों को भेजकर हमला कराया है। घायल के बयान दर्ज करने सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एचसी प्रदीप ने बताया कि घायल जेई के बयान पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।