डीसी ने मूसलाधार बारिश में लिया शहर में पानी निकासी का जायजा 

 
डीसी ने मूसलाधार बारिश में लिया शहर में पानी निकासी का जायजा 

भिवानी।

सोमवार दोपहर बाद बारिश शुरु होने के साथ ही डीसी साहिल गुप्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर शहर में निकले।

उन्होंने मूसलाधार बारिश में ही शहर में पानी निकासी को लेकर स्थापित डिस्पोजल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की निकासी नियमित रूप स हो। डिस्पोजल पर कर्मचारी हर समय तैनात रहें।
उल्लेखनीय है कि बारिश के चलते डीसी गुप्ता द्वारा पानी निकासी से संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हुए हैं। यहां हम बताते चलें कि सोमवार को डीसी गुप्ता ने शहर में पानी निकासी के प्रबंधकों का जायजा लेने के लिए की योजना बनाई और अधिकारियों को साथ चलने के निर्देश दिए। जैसे ही डीसी गुप्ता जायजा लेने के लिए निकलने लगे, उसके साथ ही एकाएक तेज बारिश शुरु हो गई।
लेकिन डीसी सभी अधिकारियों को साथ ही भरी बारिश में पानी निकासी का जायजा लेनेे के लिए निकले। सबसे पहले उन्होंने न्यायिक परिसर के सामने, उसके बाद शिव नगर और फिर देवसर चुंगी डिस्पोजल पर का जायजा लिया। इस दौरान सभी डिस्पोजल चालू हालत में मिले। डीसी ने निर्देश दिए कि डिस्पोजल पर सभी संबंधित कर्मचारी तैनात रहें और नियमित रूप से निगरानी भी की जाए।
शहर में स्थित डिस्पोजल स्टेशन की क्षमता इस प्रकार है
निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा ने डीसी को बताया कि देवसर चुंगी स्थित मेन डिस्पोजल की क्षमता 42 मिलियन लीटर प्रतिदिन की है। ढ़ाणा रोड़ स्थित डिस्पोजल की क्षमता 36 मिलियन, पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित डिस्पोजल की क्षमता 19 मिलियन, विकास नगर स्थित डिस्पोजल की क्षमता 16 मिलियन, कन्ही राम अस्पताल व शिव नगर स्थित डिस्पोजल की क्षमता 9-9 मिलियन, मिनी लघु सचिवालय के पास स्थित डिस्पोजल की क्षमता 139 मिलियन तथा वैश्य कॉलेज नजदीक स्थित डिस्पोजल की क्षमता 68 मिलियन लीटर प्रतिदिन की है।

किस-किस क्षेत्र को कवर करते हैं डिस्पोजल
बारिश के पानी देवसर चुंगी स्थित मैन डिस्पोजल हांसी गेट, दिनोद गेट, कृष्णा कॉलोनी, घंटाघर, वैश्य पब्लिक स्कूल व देवसर चुंगी क्षेत्र को कवर करता है। इसी प्रकार से ढ़ाणा रोड डिस्पोजल ढ़ाणा रोड़, कोट रोड़, बैंक कॉलोनी व भारत नगर को कवर करता है। आईपीएस अमरुत प्रथम डिस्पोजल विद्या नगर, कीर्ति नगर, पुरानी हाउसिंग बोर्ड व पुराना बस स्टैंड को, आईपीएस अमरुत द्वितीय डिस्पोजल बीटीएम चौक, रेलवे रोड, वैश्य कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज व अशोका कॉलोनी को कवर करता है।

इसी प्रकार से शिव नगर डिस्पोजल शिव नगर कॉलोनी व मूलचंद जोहड़ क्षेत्र से बारिश के पानी की निकासी करता है। कन्हीराम अस्पताल डिस्पोजल कन्ही राम हॉस्पिटल के पीछे वाला क्षेत्र व घोशियान चौक क्षेत्र को कवर करता है। इसी प्रकार से पंडित नेकी राम शर्मा मेडिकल क्षेत्र डिस्पोजल चिरंजीवी कॉलोनी, बीटीएम चौक, डीसी कॉलोनी, सिविल हॉस्पिटल क्षेत्र से बारिश के पानी की निकासी करता है। इसी प्रकार से विकास नगर डिस्पोजल विकास नगर कॉलोनी, एमसी कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया रोहतक गेट व सब्जी मंडी क्षेत्र को कवर करता है।