डीसी ने सब्जी मंडी का निरीक्षण कर लिया समस्याओं का जायजा

 
डीसी ने सब्जी मंडी का निरीक्षण कर लिया समस्याओं का जायजा

भिवानी।

डीसी महावीर कौशिक ने बुधवार को सुबह मार्केट कमेटी, शहरी स्थानीय निकाय तथा यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ रोहतक गेट स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया।

उन्होंने यहां पर विकास नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सब्जी मंडी के प्रतिनिधियों से मंडी के आसपास अतिक्रमण और वाहनों से जाम की स्थिति बनने को लेकर विस्तार से बात की।  उल्लेखनीय है कि सब्जी मंडी के आसपास अव्यवस्थाओं का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर जाकर वास्तुस्थिति  स्थिति जानने के निर्देश जारी किए हुए हैं।  न्यायालय के निर्देशानुसार डीसी कौशिक बुधवार को सुबह शहरी स्थानीय निकाय, मार्केट कमेटी और यातायात पुलिस के अधिकारियों को साथ लेकर सब्जी मंडी परिसर पहुंचे। यहां पर विकास नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सब्जी मंडी के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना पक्ष रखा।

विकास नगर के प्रतिनिधि ने बताया कि विकास नगर के साथ लगते रोड पर अतिक्रमण और वाहनों से जाम के चलते यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मंडी के आसपास क्षेत्र में सभी सडक़ों पर कचरे का आलम रहता है,  जिससे दुर्गंध आती रहती है और संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है।  वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी प्रतिनिधियों ने भी उपायुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखा और कहा कि वे जिला प्रशासन के साथ हैं तथा मंडी में सही व्यवस्था बनाने में प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ सब्जी मंडी परिसर के चारों ओर स्थिति का निरीक्षण किया और यहां पर बनने वाली गंदगी के आलम और जाम की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाय कायदा मंडी के नक्शे को बीमारी कैसे देखा और अधिकारियों से मंडी के वास्तविक दायरे की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंडी या आसपास क्षेत्र में कहीं भी अतिक्रमण करना गैरकानूनी है और यह सभी के लिए समान रूप से लागू है। उन्होंने मार्केट कमेटी और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को मंडी परिसर में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि यहां वाहनों से जाम की स्थिति ने बनने पाए।
सब्जी मंडी के आसपास गंदगी फैलाने से होती है शहर की सुंदरता खराब: डीसी
सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि रोहतक मार्ग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से आने वाला शहर का मुख्य मार्ग है। यहां पर रोड़ अपने आप बयां कर देता है कि यह शहर कैसा है। ऐसे में यहां के निवासियों को इस बात के प्रति गंभीर होना चाहिए कि मंडी तथा आसपास परिसर में गंदगी न फैलाएं ताकि शहर की सुंदरता ना बिगड़े और बाहर से आने वाले लोग यहां के निवासियों की तारीफ करें। उन्होंने कहा कि अपने घर तथा आसपास क्षेत्र में सफाई रखना स्वयं के ही हाथ में होता है।