DDA Scheme: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, इस तारीख से पहले होगी DDA फ्लैट्स की ई-नीलामी

 
दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, इस तारीख से पहले होगी DDA फ्लैट्स की ई-नीलामी

DDA Housing Scheme:अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। DDA की विशेष आवासीय योजना के तहत 110 फ्लैट की ई-नीलामी होगी। इसमें वन BHK के एलआईजी फ्लैट दो बीएचके के एमआईजी फ्लैट और थ्री बीएचके के एचआईजी फ्लैट शामिल है। फ्लैट की ई-नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरु होगी। इससे पहले फ्लैट खरीदारों को गुरुवार शाम 6 बजे तेक आवेदन करना होगा।

मंगलवार को काफी फ्लैट खरीदारों ने DDA की वेबसाइट पर ई-नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया। कई लोगों ने फ्लैटों की बयाना राशि भी जमा करा दी है। इसमें LIG फ्लैटों के लिए 4 लाख रुपये ,MIG फ्लैटों के लिए 10 लाख रुपये और HIG फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये बयाना की राशि तय की गई है। ई-नीलामी के तहत कुल 110 HIG, MIG और LIG फ्लैट को लोग खरीद सकते हैं। 

लोगों ने पंजीकरण कराया

अधिकारियों के अनुसार  मंगलवार तक 2 हजार से ज्यादा लोगों ने फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया। इसमें LIG फ्लैटों की कीमत 28 लाख रुपये से 62 लाख रुपये तक है। साथ ही MIG फ्लैटों की कीमत 85 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ 48 लाख रुपये तक है। HIG फ्लैटों की कीमत 1 करोड़ 28  लाख रुपये से लेकर 94 लाख रुपये तक है। 

weqwrw

25 प्रतिशत की छूट

DDA ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बताया था कि 3 आवास योजनाों के शुभारंभ को मंजूरी दी गई है। जिसमें नरेला में PM-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों समेत भवन और निर्माण श्रमिकों के लिए 25 फीसदी छूट  और सिरसपुर नरेला और लोकनायक पुरम में समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए आवास की सुविधा शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया था कि अन्य वंचित वर्गों में परमिट रखने वाले ऑटो-रिक्शा चालक, कैब चालक, महिलाएं, एससी/एसटी वर्ग के व्यक्ति, वॉर विडो (युद्ध विधवाएं), दिव्यांग व्यक्ति, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता शामिल हैं।