बर्डी बैडमिंटन चैंपियनशिप में अद्विक, 13 में दीपांशु, नमन व जतिन रहे प्रथम

 
बर्डी बैडमिंटन चैंपियनशिप में अद्विक, 13 में दीपांशु, नमन व जतिन रहे प्रथम

भिवानी :

स्थानीय रोहतक गेट के नजदीक बजरंग बली कॉलोनी स्थित बड़ी बैडमिंटन एरिना में हाल ही में बर्डी बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ था।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था और बैडमिंटन कोर्ट पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अंडर-11 से लेकर अंडर-17 तक, हर वर्ग में कांटे की टक्कर देखने को मिली।

चैंपियनशिप में हिसार, भिवानी और रोहतक के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। विशेष रूप से हिसार के अरुण ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अंडर-15 और अंडर-17 दोनों वर्गों में दूसरा स्थान (उपविजेता) हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस बारे में जानकारी देते हुए कोच महेश शर्मा ने बताया कि विजेताओं का हौसला बढ़ाने के लिए आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था की थी। जिसमें प्रथम पुरस्कार 7100 नकद राशि व किट बैग तथा द्वितीय पुरस्कार 5100 की नकद राशि व किट बैग निर्धारित किया गया था।

कोच महेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता मे अंडर-11 आयु वर्ग में अद्विक अरोड़ा व मनवीर पूनिया, अंडर-13 आयु वर्ग में दीपांशु गुलिया व मोक्ष, अंडर-15 आयु वर्ग में नमन भिवानी व अरून हिसार, अंडर-17 आयु वर्ग में जतिन रोहतक व अरून क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।

कोच महेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के चैंपियनशिप में 200 बच्चों की भागीदारी यह दर्शाती है कि ग्रास-रूट लेवल पर बैडमिंटन का भविष्य कितना उज्ज्वल है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रत्येक खिलाड़ी ने बेहतरीन तकनीक दिखाई है।

इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि आनंदी ज्वलैस से नीरज वर्मा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर वॉक्सी साईंस कंपीटिशन से आशीष, बडऱ्ी बैडमिंटन एरिना के संचालक उपकार शर्मा ने शिरकत की तथा सभी विजेताओं को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और किट बैग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोच शुभम शर्मा, सुमित किराड़, अनिल शर्मा, अनिल सांगवान, कपिल शर्मा, दुएन अरोड़ा सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।