Delhi: दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार
Delhi Police Encounter: दिल्ली के नरेला इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। नरेला में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये बदमाश इंडस्ट्रिल इलाके के गोदामों को अपना निशाना बनाते थे और आसपास के इलाकों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। Delhi Police Encounter
सरेंडर करने पर किया मजबूर
मिली जानकारी के अनुसार, नरेला इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में मुठभेड़ की यह घटना खेड़ा गांव के पास हुई। पुलिस को इनके बारे में सूचना मिलीथी। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। Delhi Police Encounter इस दौरान दो राउंड की फायरिंग हुई। लेकिन पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।
रिकॉर्ड की जांच
जानकारी के अनुसार, पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार ये बदमाश कई महीनों से नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में गोदामों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे। Delhi Police Encounter पुलिस पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि ये बदमाश कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

