Delhi encounter: दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली
Jul 5, 2025, 11:03 IST
Delhi encounter: दिल्ली के नरेला से बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नरेला इलाके में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने हाल ही में हरियाणा के रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नरेला इलाके में जाल बिछाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों से सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी। दोनों बदमाश अस्पताल में हैं, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।Delhi encounter

