Delhi News: राजधानी में चलेगा बुलडोजर, इस चौक से हटाया जाएगा अतिक्रमण 

 
राजधानी में चलेगा बुलडोजर, इस चौक से हटाया जाएगा अतिक्रमण 

Delhi News: दिल्ली में प्रसाशन ने एक बार फिर से पीला पंजा चलाया है। यह एक्शन पुरानी दिल्ली के फुटपाथों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ लिया गया है। यहाँ बाजारों में भारी अतिक्रमण हो चुका था। जिसे देखते हुए प्रसाशन को यह एक्शन लेना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त कर बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम भी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक,इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चांदनी चौक से सदर बाजार तक का निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण, सड़क पर गड्ढे, लटकते बिजली के तारों की समस्या देखी गई। उन्होंने अधिकारियों से ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण, सड़क पर गड्ढे, लटकते बिजली के तारों की समस्या का समाधान करने को कहा। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि चांदनी चौक के ऐतिहासिक गौरव को बहाल किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, निरीक्षण कार्य की शुरुआत लालकिले के पास स्थित गौरीशंकर मंदिर से हुई। वे सदर बाजार के बारह टूटी चौक पर जाकर स्थिति को जाना। इस दौरान भाजपा विधायकों ने मुख्य रूप से गलियों और सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई।

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पुलिस और अन्य अधिकारियों को इसे हटाने के निर्देश भी दिए। सांसद ने चांदनी चौक के विकास के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सांसद से मुलाकात कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।