Delhi news : दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर! 1 जुलाई से इन गाड़ी मालिकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

 
दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर! 1 जुलाई से इन गाड़ी मालिकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

Delhi news : दिल्ली के वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अगर आपकी गाड़ी काफी पुरानी है या तय समयसीमा को पार कर गई है तो आपको आगामी 1 जुलाई से पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं दिया जाएगा। इसमें पेट्रोल डीजल और सीएनजी शामिल है। दरअसल, एन्ड ऑफ़ लाइफ वाली गाड़ियों को फ्यूल नहीं देने का आदेश लागू होने जा रहा है। इस आदेश का पालन पेट्रोल पंप पर सख्ती से किया जाएगा। 

 मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस पर खास नजर बनाए रखेगी। पेट्रोल पंप में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, ANPR कैमरा सिस्टम से निगरानी रखी जा रही है। जब गाड़ी पेट्रोल पंप पर आएगी तो कैमरा गाड़ी का नंबर अनाउंस करेगा। यह बताएगा कि गाड़ी कितनी साल पुरानी है। अगर गाड़ी 15 साल पुरानी है या 10 साल पुरानी है तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा। यहां समझ लें, डीजल की गाड़ियों की उम्र 10 साल और पेट्रोल-CNG गाड़ियों की उम्र 15 साल तय की गई है। Delhi news

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में खत्म हो चुकी उम्र वाली गाड़ियों की बड़ी तादाद है। दिल्ली में उम्र खत्म हो चुकी टू व्हीलर्स की संख्या 62 लाख है। इसी तरह, ऐसी ही कैटेगरी की फोर व्हीलर गाड़ियों की संख्या 41 लाख है।

इसके अलावा, एनसीआर पर गौर करें तो हरियाणा में 27.5 लाख, उत्तर प्रदेश में 12.4 लाख और राजस्थान में 6.1 लाख ऐसी गाड़ियां हैं जिनकी उम्र खत्म हो चुकी हैं।Delhi news