Delhi Mumbai Expressway News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मिली युवक की डेडबॉडी, पुलिस ने जताई ये आशंका 

 
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मिली युवक की डेडबॉडी, पुलिस ने जताई ये आशंका 

Delhi Mumbai Expressway News: हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा के नूंह जिले के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक आदमी की लाश मिली। पुलिस को शक है कि ये हिट एंड रन का मामला है। मंगलवार की सुबह नूंह में कालियारी टोल प्लाजा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक आदमी का शव मिला। उसके सिर और पैरों पर चोटें थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने पाया है कि किसी गाड़ी ने उसे टक्कर मारी और घसीटा है। घटनास्थल पर हेडलाइट के टुकड़े भी मिले हैं। एक्सप्रेसवे पर मिली डेडबॉडी की पहचान नहीं हो पाई है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इससे पहले भी एक्सीडेंट के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी की जांच में कोई सुराग मिल सकता है।Delhi Mumbai Expressway News

जानकारी के मुताबिक, जैसिंगपुर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल मुकेश ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 7:30 बजे हाईवे पर एक लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची थी। मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। उसने नीली टी-शर्ट और ग्रे रंग की शॉर्ट्स पहनी हुई थी।Delhi Mumbai Expressway News

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को नूंह सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। पुलिस पहचान करने की कोशिश कर कर रही है। एक और पुलिस अफसर ने बताया कि आदमी के सिर और पैरों पर घाव दिख रहे थे। पुलिस ने लोगों से अपील की है अगर उनके पास कोई जानकारी हो तो पुलिस से संपर्क करें।

पुलिस ने नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया से संपर्क किया है। एनएचएआई ही एक्सप्रेसवे की देखभाल करती है। पुलिस इसके अलावा सीसीटीवी भी देखना चाह रही है लेकिन दुर्घटनास्थल पर कोई कैमरा नहीं है। Delhi Mumbai Expressway News