भिवानी में दीक्षा आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग 

 
भिवानी में दीक्षा आत्महत्या मामले में CBI जांच की मांग 

भिवानी जिले के लोहारू में बीए की स्टूडेंट दीक्षा की आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। आज लोहारू शहर में मृतका के परिजनों और सामाजिक संगठनों ने अनाज मंडी में एक रोष सभा का आयोजन किया।

बता दे कि शारदा महिला कॉलेज, गांव सिंघानी की स्टूडेंट दीक्षा ने 24 दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने 27 दिसंबर को प्रकरण दर्ज किया था। मृतका के पिता जगदीश की अध्यक्षता में हुई सभा में परिजनों ने आरोप लगाया कि वे अब तक की पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।

इसी मांग को लेकर आज शहर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा तथा उपखंड अधिकारी (एसडीएम) लोहारू को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभा के दौरान लोगों ने न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की और प्रशासन से इस गंभीर मामले को संवेदनशीलता के साथ लेने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।