महिला डॉक्टर से फिरौती मांगी, 20 लाख रुपए दे दो, नहीं तो गोली मार दूंगा
जींद में प्राइवेट अस्पताल चलाने वाली महिला डॉक्टर से फिरौती मांगी गई है। बदमाश ने फोन कर कहा कि 20 लाख रुपए दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
मुस्कान अस्पताल की संचालिका की मालिक डॉ. मोनिका पूनिया ने बताया कि मेरा सेक्टर 7-8 के डिवाइडिंग रोड पर सिविल लाइन थाना के सामने ही अस्पताल है।
सिविल अस्पताल में डॉक्टर की नौकरी के बाद मैंने अपना खुद का अस्पताल खोला हुआ है। 7 अगस्त को सुबह 11 बजकर 28 मिनट से लेकर 11 बजकर 55 मिनट के बीच उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई।
डॉक्टर ने आगे कहा कि मैंने फोन उठाया तो सामने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, नहीं तो गोली मार दूंगा।
इससे मैं घबरा गई और मैंने तुरंत अपने पति को इसके बारे में बताया। इसके बाद परिवार के लोग SP कुलदीप सिंह से मिले और मामले की शिकायत दी।

