धारेडू की हिमांशी भारद्वाज ने नीट में पाया ऑल इंडिया 729वां रैंक

 
धारेडू की हिमांशी भारद्वाज ने नीट में पाया ऑल इंडिया 729वां रैंक

भिवानी :

आज बेटियां शिक्षा, खेल सहित विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर यह साबित कर रही है बेटियां किन्ही भी मायनों में बेटों से पीछे नहीं है, बस उन्हे जरा सा प्रोत्साहन मिले तो वे भी सफलता की नई गाथाएं लिख सकती है। गांव धारेडू की बेटी हिमांशी भारद्वाज ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वयं को साबित करने का काम किया है।

हिमांशी ने नीट-2025 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 729वां रैंक हासिल कर ना केवल अपने परिजनों, बल्कि गांव व जिला का नाम भी देश भर में रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बेटी हिमांशी भारद्वाज को उनकी उपलब्धि पर बधाई देने पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. शिव शंकर भारद्वाज पहुंचे तथा हिमांशी को सम्मानित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर डा. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि हिमांशी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, जो क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां भी अब हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। हिमांशी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।

उन्होंने कहा कि हिमांशी की उपलब्धि ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि गांव की बेटियां भी अब हर सपने को साकार करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि उन्हे बेटी हिमांशी पर गर्व है।

इस मौके पर हिमांशी भारद्वाज ने बताया कि डा. शिव शंकर भारद्वाज उनके प्रेरणा स्त्रोत व आदर्श रहे है तथा वे उनकी तरह ही भविष्य में एक अच्छा सर्जन बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ-साथ प्रत्येक जरूरतमंद तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का उद्देश्य रखती है। हिमांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने समस्त गुरूजनों सहित दादा राजकुमार, दादी किशनी देवी, पिता अशोक भारद्वाज, माता प्रमिला देवी, ताऊ पवन भारद्वाज, चाचा हरिओम सहित समस्त ग्रामीणों को दिया, जिन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया तथा इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सरपंच कांता भारद्वाज, महेश, चंदन भारद्वाज, कृष्ण, भाना ढ़ोला, मौज रबला, रामनिवास, जयभगवान, आकाश इंस्टीट्यूट की टीम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।