एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति को जिला बार एसोसिएशन भिवानी ने दिया समर्थन
भिवानी।
हरियाणा प्रदेश में लगातार जल संकट बना हुआ है। जिसके लिए समय-समय पर प्रदेश में एसवाईएल नहर के पानी की मांग उठ रही है परंतु पंजाब प्रदेश की जिद के कारण एसवाईएल नहर बन नहीं पा रही।
एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के प्रधान जितेन्द्र नाथ ने बताया कि समिति द्वारा तैयार एक प्रारूप भिवानी जिला बार सभागार के समझ रखा जिस पर सभी अधिवक्ताओं ने अपनी सहमति जताई और इसे अच्छा विकल्प माना। उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर से नहर बनकर आती है तो पंजाब की जिद भी खत्म होगी और हरियाणा प्रदेश को उसके हिस्से का पानी भी मिलेगा जिससे यहां का किसान खुशहाल होगा।
इस दौरान बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप तंवर व एसोसिएशन सचिव विनोद भारद्वाज ने अपना समर्थन दिया और कहा कि वे इस मुद्दे को अन्य जिलों की बार एसोसिएशन के समक्ष रखेंगे ताकि इस समस्या का समाधान हो सके और प्रदेश को उसके हिस्से का पानी मिल सके। इस अवसर पर अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

