जिला बार एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित
भिवानी ।
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक भिवानी को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान संदीप तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार द्वारा अगस्त माह में जिला भिवानी के पुलिस कप्तान का कार्यभार संभाला गया था। कार्यभार संभालते समय जिले में संगठित गिरोहों द्वारा कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था, परंतु पुलिस अधीक्षक भिवानी के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस ने मेहनत, लगन एवं पूर्ण निष्ठा के साथ अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का कार्य किया।
जिला बार एसोसिएशन ने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी के नेतृत्व में पिछले कुछ महीनों में जिले में आपराधिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के
प्रधान संदीप तंवर, सचिव विनोद कुमार भारद्वाज, एवं अन्य पदाधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार ने जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि जिले में विद्यार्थियों, आम नागरिकों, व्यापारियों एवं सभी वर्गों के लोगों को अपराधियों से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला पुलिस भविष्य में भी अपराधियों के विरुद्ध कठोर, निष्पक्ष एवं निर्णायक कार्रवाई करते हुए उन्हें कानून के अनुसार जेल भेजने का कार्य करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी आम नागरिक या व्यापारी को कोई शिकायत है तो वे बिना किसी भय या संकोच के संबंधित पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

