डॉ.रविप्रकाश मेहरा को राजस्थान डीजीपी की मिली कमान
Jun 11, 2025, 14:10 IST

जयपुर हलचल
राजस्थान राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। पूर्व डीजीपी यूआर साहू को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्ति करने के बाद डीजीपी का पद खाली हुआ था।
1990 बैच के IPS अधिकारी
बता दें कि रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार IPS अधिकारी के रूप में होती है। वे कोटा के आईजी और सीआरपीएफ के डीआईजी का पद भी संभाल चुके हैं। इसके बाद वह राजस्थान एसीबी में डीजी का पद संभाल रहे हैं। वहीं अब उन्हें राजस्थान डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।